October 2021 Upcoming Web Series And Films On Dussehra

october-upcoming-web-series-and-films-in-dussehra

इस हफ़्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर घमासान होने वाला है! 22 अक्टूबर को महाराष्ट्र में सिनेमाघर खुलने से ठीक पहले वाले हफ़्ते में कई अहम और चर्चित कलाकारों की फ़िल्में और वेब सीरीज़ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आ रही हैं। दशहरा वीकेंड पर कई ज़ोरदार फ़िल्में आ रही हैं। इस वीकेंड फ़िल्मों और वेब सीरीज़ का घमासान देख कन्फ्यूज़ हो जाएंगे कि क्या देखें और क्या छोड़ें। आइए, आपको बताते हैं कौन सी फ़िल्म या वेब सीरीज़ कहां देख सकते हैं।

#Dhindora‘s story came to me 3 yrs ago and it was my biggest dream to share it with you. Today we went live with the 1st episode of our own show and your love and support has made it all possible. I’m proud to announce EP1 of Dhindora #LagGayi is OUT NOW! https://t.co/DRGIyapkgN pic.twitter.com/KgOLGOrzsC

— Bhuvan Bam (@Bhuvan_Bam) October 14, 2021

ज़ी5 पर रश्मि रॉकेट रिलीज़ हो रही है। आकर्ष खुराना निर्देशित फ़िल्म में तापसी पन्नू शीर्षक किरदार में हैं। रश्मि रॉकेट स्पोर्ट्स में होने वाली जेंडर टेस्टिंग के अहम मुद्दे को उठाती है। फ़िल्म में अभिषेक बनर्जी, प्रियांशु पेनयुली, सुप्रिया पाठक और मनोज जोशी अहम किरदारों में नज़र आएंगे।
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर सनक- होप अंडर सीज रिलीज़ होगी। एक अस्पताल में स्थापित इस होस्टेज ड्रामा में विद्युत जाम्वाल और रुक्मिणी मैत्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं। नेहा धूपिया सनक में एक ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। वहीं विलेन बने हैं चंदन रॉय सान्याल। फ़िल्म का निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है। 

A fateful night, a hospital siege, many lives at stake. Now all hopes lie on one man’s shoulders. 💪🏼 #SanakTrailer out now! pic.twitter.com/RkoHDPYiyt

— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) October 5, 2021

नेटफ्लिक्स पर लिटिल थिंग्स का चौथा सीज़न स्ट्रीम हो रहा है। इस चर्चित वेब सीरीज़ में मिथिला पालकर और ध्रुव सहगल लीड रोल निभाते हैं। सीरीज़ के क्रिएटर भी ध्रुव ही हैं, जबकि निर्देशन अजय भूयान और रुचिर अरुण ने किया है।

Bracing ourselves for all the “Me and Who” moments they’re going to bring this season 🥺 pic.twitter.com/piK8sWS8jj

— Netflix India (@NetflixIndia) October 5, 2021

नेटफ्लिक्स की चर्चित रोमांटिक अंग्रेज़ी सीरीज़ You का तीसरा सीज़न आ रहा है। वहीं, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर अंग्रेज़ी फ़िल्म फ्री गाय (Free Guy) रिलीज़ हो रही है। यह साइंस फिक्शन एक्शन कॉमेडी फ़िल्म है। इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज़ गो चुकी फ़िल्म में रायन रेनोल्ड्स, जोडी कोमर, जोई कीरी, उत्कर्ष अम्बुदकर अहम किरदारों में दिखेंगे। फ़िल्म का निर्देशन शॉन लेवी ने किया है। फ़िल्म अंग्रेज़ी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी स्ट्रीम हो रही है।

Fasten your seat belts as things are about to take an unexpected turn tomorrow!#Tabbar releases in 1 day!#TABBAROnSonyLIV#StreamingOn15thOct pic.twitter.com/er0Habdk8E

— SonyLIV (@SonyLIV) October 14, 2021

सोनी लिव पर तब्बर वेब सीरीज़ आ रही है। यह एक फैमिली थ्रिलर है, जिसमें पवन मल्होत्रा, सुप्रिया पाठक, रणवीर शोरी और कंवलजीत सिंह अहम किरदारों में नज़र आने वाले हैं। सीरीज़ का निर्देशन अजीत पास सिंह ने किया है। 
एमएक्स प्लेयर पर वेब थ्रिलर वेब सीरीज़ सनक- एक जुनून रिलीज़ हो रही है। इस वेब सीरीज़ में रोहित रॉय और ऐंद्रिता रे मुख्य भूमिकाओं में हैं। सीक्रेट वाइफ स्वैपिंग ग्रुप्स की कहानी पर बनी सीरीज़ का निर्देशन कृष्णा भट्ट ने किया है, जबकि निर्माता महेश भट्ट और विक्रम भट्ट हैं।

Kya kamyabi ki zidd, todegi pyaar ki hadd?

Jaanane ke liye dekhiye #SanakEkJunoon, releasing on 16 October.

Trailer out now: https://t.co/faPHmkX6Ti@rohitroy500 @AindritaR @pawanchopra1969 #AntaraBanerjee @AmaaraSangam @harpreet_jatail @RishiRishide @AliTasneem19 #MXPlayer

— MX Player (@MXPlayer) October 9, 2021

अमेज़न प्राइम वीडियो पर शूजित सरकार निर्देशित फ़िल्म सरदार ऊधम आ रही है। शहीद ऊधम सिंह के जीवन पर बनी फ़िल्म में विक्की कौशल टाइटल रोल में हैं। अमोल पाराशर सरदार भगत सिंह के रोल में दिखेंगे। वहीं, बनीता संधू भी एक अहम भूमिका में नज़र आएंगी। 

2 days to go before we can watch the story of a revolutionary in action 🕯 #SardarUdhamOnPrime, oct 16 pic.twitter.com/WZonzPgYge

— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) October 14, 2021

इनके अलावा पिछले हफ़्ते रिलीज़ हुई फ़िल्में या वेब सीरीज़ नहीं देख सके हैं तो दशहरे की छुट्टियों में उन्हें भी अपनी बिंज वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं जैसे शानदार लव स्टोरी फिल्म शिद्दत, यहाँ आप उसका रिव्यु पढ़ सकते हैं।
Girgit – 27 October

WARNING ⚠️
Proceed carefully. Inki duniya hai rangeen aur madness unseen!#Girgit streaming 27th October on #ALTBalaji https://t.co/82ALONHBsH@ektarkapoor @inakulrsahdev @kalra_taniya @actortrupti #AshmitaJaggi

— ALTBalaji (@altbalaji) October 9, 2021

Aafat-E-Ishq – 29 October

It’s finally time to bring this labour of love to you guys. 💕
Love mein hai risk, aa rahi hai #AafatEIshq. Premiering 29th October on #ZEE5. #IshqWillKill
@Officialneha @dasnamit @IlaArun2 @ZeeStudios_@nattoji #DeepakDobriyal @amit_sial @ZEE5India pic.twitter.com/00v0qIyjoH

— Neha Sharma (@Officialneha) October 8, 2021

Hum Do Humare Do – 29 October

Hamare trailer ke saath ab hogi yeh diwali family waali!✨#HumDoHamareDoTrailer out now!

Watch the trailer now :- https://t.co/9LRfmBviGW

Streaming from 29th October, on #DisneyPlusHotstarMultiplex@RajkummarRao @kritisanon @SirPareshRawal #RatnaPathakShah @Aparshakti

— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) October 11, 2021

Call My Agent – 29 October

New Poster Alert!!#CallMyAgent premieres on @NetflixIndia on 29th October!!

A peek into the glamorous world of Bollywood through the lens of the insiders 😀@ApplauseSocial #Netflix pic.twitter.com/aUcA6ZK5jF

— BINGED (@Binged_) October 8, 2021

Leave a Comment