Crushed Season 3 Release Date

Crushed Season 3 Update

Amazon miniTV के सबसे चहेते शो Crushed के Season 3 के बारे में बड़ी अपडेट आयी है। जी हाँ! बहुत जल्द ही आपको ये शो फ्री में देखने को मिलने वाला है। लगभग साल भर के अनचाहे इंतजार के बाद अब हमें इस बेहतरीन शो का तीसरा सीजन देखने को मिलेगा। अक्टूबर में अमेज़न मिनीटीवी की तरफ से कई सारी सीरीज रिलीज़ की गयी लेकिन आप सभी को अपने प्यारे शो Crushed का इंतजार लगातार बना रहा। इसलिए आज हम आपके और इस शो के रिलीज़ डेट के बीच की दूरियाँ कम करने के लिए ये पोस्ट लिख रहे हैं, जिसमें आपको इसके रिलीज़ डेट की जानकारी और उसकी सारी क्रोनोलॉजी समझाने वाले हैं।

minitv-crushed-season-3-release-date

Crushed S3 Sam Update

Crushed Season 3 के बारे में हमारी उत्सुकता जानने के लिए Amazon miniTV की तरफ से लगभग 10 दिन पहले सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ये पोस्ट किया गया। जिसमें लोगों से छह शोज का एक लिस्ट देकर उनसे इनमें से अपनी पसंद के शो के अगले सीजन देखने का सवाल पूछा गया और कहा गया कि अगर तुमने सही गेस कर दिया तो जल्द ही नया सीजन रिलीज़ कर दिया जाएगा। इस लिस्ट में पहले नंबर पर Crushed ही है, उसके बाद Campus Beats, Half Love Half Arranged, Gutar Gu, School Friends और Half CA जैसे शो हैं। इनमें से तो कुछ ऐसे शो हैं जिनके हाल ही में नए सीजन आए हैं और कुछ ऐसे भी हैं जिनके अगले सीजन की संभावना नहीं है। इसलिए इस पोस्ट के माध्यम से ही Crushed का प्रमोशन शुरू हो गया। इसके कास्ट के साथ लोगों ने भी भर-भर के कमेंट किया है कि उन्हें Crushed का Season 3 चाहिए वो भी पुराने sam के साथ यानी अपने संविधान शर्मा की वापसी के लिए जनता उत्सुक है। Sam इस सीजन में होगा या नहीं ये जानकारी कारण सहित हमनें विस्तार से आपको पहले ही दे दिया है, जिसे आप यहाँ पढ़ सकते हैं। 

इस नए सीजन के सवाल वाले पोस्ट के बाद miniTV की तरफ से फिर से सवाल पूछा गया जिसमें लोगों के Crushed Season 3 कब आएगा जैसे सवाल किये गए हैं। पोस्ट लिखने वाले ने भी लिखा कि “यह सवाल तो मैं भी पूछ रहा हूँ!”

yeh sawal toh main bhi puch raha hoon 🙁@aadhya_anand32 #ChiragKatrecha #ArjunDeswal#CrushedOnAmazonminiTV #BiggestFan #StreamingNow #ForYou #ForFree pic.twitter.com/81mA8idblj

— Amazon miniTV (@amazonminiTV) October 30, 2023

उसी दिन फिर से एक पोस्ट किया गया जिसमें लोगों से Crushed को कितनी बार देखा है ? का सवाल किया गया। पोस्ट लिखने वाले ने ये शर्त भी लगाई कि उससे ज्यादा रीवाचिंग किसी ने नहीं की होगी। तब लोगों ने कितनी बार ये शो देखा है के नंबर से पूरा कमेंट सेक्शन भर दिया। कोई 15 बार तो कोई 20 बार और कोई अभी फिर देखने जा हूँ की  कही। आप भी नीचे हमारे कमेंट बॉक्स में इस सवाल का जवाब दे सकते हैं।

I bet mujhse zyada Crushed ki rewatching kisine nahi ki hogi 😎 batao comments mein kitne baar dekha hai tumne 👇#CrushedOnAmazonminiTV #StreamingNow #miniReelMegaFeel #MyminiReel #ForYou #ForFree pic.twitter.com/UEtxWa3dFO

— Amazon miniTV (@amazonminiTV) October 30, 2023

Crushed Season 3 Aadhya Poetry

ऊपर के किस शो का अगला सीजन आप देखना चाहोगे के जवाब में Crushed की मुख्य अदाकारा Aadhya (आध्या आनंद) ने सवाल पूछा था Crushed S3 ? जिसके जवाब में miniTV ने आध्या से एक poetry की फ़रमाइश की तब आध्या ने इस सीजन से जुड़ी ये कविता लिखी…

किसी ने एक्साम्स ऐस किए
तो कोई सेलेस्टा में जीता
किसी की लव स्टोरी शुरू हुई
किसी की वन-साइडेड ही रह गई
पर इन सब में, कॉमन है एक ही जज्बात
क्या है वो, जानना चाहोगे आप?
नयी उम्मीद जागेगी
सपनों की लहर कहीं दूर भागेगी
जाने किस से होगी फिर से मुलाक़ात
नये एडवेंचर पर चलोगे हमारे साथ?

chalo chalo @aadhya_anand32 ko puchte hai comments mein woh humein kaunse adventure pe lekar jaa rahi hai? #CrushedOnAmazonminiTV pic.twitter.com/8uE33SzigI

— Amazon miniTV (@amazonminiTV) October 30, 2023

Crushed Season 3 Story

इस कविता के बाद लोगों की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गयी कि आध्या कौनसे एडवेंचर की बात कर रही है। इस पूरी पोएट्री को डिकोड करने पर पता चलता है कि सेलेस्टा तक तो आप खुद जानते हैं। फिर जैज़ और रजत की लव स्टोरी शुरू होने की बात की गयी है, उसके बाद वन-साइडेड लव तो साहिल की पहचान है। फिर से मुलाक़ात तो सैम से ही होगी और एडवेंचर होगा इस बार उत्तराखण्ड के पहाड़ों में! अगर कुछ समझ नहीं आया तो आप इस पोस्ट को पढ़िए जिसमें ये सब अपडेट को विस्तार से हमनें पहले ही बता दिया था। 

Crushed Season 3 Cast

अक्टूबर के अंतिम दिन लगातार पोस्ट के बाद सबसे नए पोस्ट में शूटिंग स्लेट के फोटो के साथ ये लिखा गया कि “ये मेरा, आपका, हम सबका सपना सच होने का क्षण है!😍 Crushed का नया सीज़न कब आ रहा है? ये जाने के लिए बने रहें हमारे साथ!” इस पोस्ट के कमेंट में शो के प्रशंसकों ने संविधान के साथ सीजन को जल्दी रिलीज़ करने की अपनी मांग जारी रखी। तो वहीं मिनीटीवी और इसके कलाकारों की तरफ से इसके जल्द रिलीज़ होने की बात कही गयी। 

Click to watch this video for more updates

आध्या ने लिखा – “सब्र का फल मीठा होता है”

जैज़ ने लिखा – “समय पास है, समझदार को इशारा ही काफी है”

साहिल ने लिखा – “जल्दी क्या है, बने रहिए जल्द आ रहा है”

प्रतीक ने लिखा – “बस थोड़ा और इंतजार”

ज़ोया ने लिखा – “जिसका हमें था इंतजार, वो घड़ी आ गई”

संविधान ने तो अपना इंस्टा बायो ही बदल दिया और सभी कमेंट्स भी लाइक किया है। Sam है या नहीं यहाँ पढ़े

agar yeh moment dekhke tum emotional nahi hue, toh kya Crushed dekha tumne 🤨#ArjunDeswal #NamanJain @urvisingh143 #AnupriyaCaroli#CrushedOnAmazonminiTV #Motivation #Leader #StreamingNow #ForYou #ForFree pic.twitter.com/eX2qajNPjo

— Amazon miniTV (@amazonminiTV) November 1, 2023

Crushed Season 3 Trailer

जिस तेजी से फ़िलहाल इस शो का काम चल रहा है, लगता है कि इसका ट्रेलर इसी हफ्ता दस दिन के अंदर आने वाला है, जिसमें संविधान को सीक्रेट भी रखा जा सकता है।

Crushed Season 3 Release Date

 इसके रिलीज़ डेट की बात करें तो ये तो कन्फर्म है कि ये शो अब इसी महीने आने वाला है। ट्रेलर आने के एक हफ्ते के अंदर ये शो अमेज़न मिनिटीवी पर फ्री में स्ट्रीम भी करने लगेगा, मान कर चलो दिवाली के आस-पास आपको का एडवेंचर देखने को मिलने वाला है। इसके टीज़र, ट्रेलर और रिलीज़ से संबंधित किसी भी अपडेट के लिए आप हमारे इस साइट को बुकमार्क कर लें और हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर लें, जहां वीडियो के माध्यम से अब सभी जानकारी तुरंत दे दी जाएगी।

 
 
 
 
 
 
ऐसी ही अन्य नई मजेदार खबरों के लिए जुड़िये हमारे इन चैनल से…
 
reviewguys-telegram
reviewguys-whatsapp

1 thought on “Crushed Season 3 Release Date”

Leave a Comment