Crushed S4 Release Date
आप लोगों ने Crushed Season 3 देख ही लिया होगा अगर नहीं देखा तो उसे आप Amazon miniTV पर फ्री में देख सकते हैं। तीसरा सीजन अभी हाल में ही 11 नवंबर को रिलीज़ हुआ है और उसे इस दिवाली जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। इस सीजन में आपको देहरादून की खूबसूरत वादियों में फिल्माए गए मनमोहक दृश्य देखने को मिलता है। इसी सीजन के लास्ट में आपके लिए एक मजेदार सरप्राइज भी है, जिसका आप सभी भारी मांग कर रहे थे। समझ गए ? अगर नहीं समझे तो आगे ये पोस्ट पढ़ना जारी रखिए, यहाँ सबकुछ विस्तार से समझाया जायेगा।
Crushed Season 3 Highlight
आध्या के समर्थ को फ्रेंड जोन करने के बाद उसे लेट हो जाता है जिस कारण उसकी ट्रेन छूट जाती है। अब वो बस से जाने की सोच रही है जबकि उसके बाकी साथी ट्रेन से ही लखनऊ का सफर करते हैं। बस पीछा करते हुए उसे जैसे-तैसे रुकवा पाती है, जहाँ आध्या के साथ हम सभी को मिलता है एक धमाकेदार सरप्राइज। टेम्पो से उतरती है आध्या और उस बस से उतरता है sam यानि संविधान, दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने जाकर बिना कुछ बोले खड़े होकर निगाहों करने लगते हैं। एक पुल पर फिल्माए इसी बेहतरीन सीन के साथ ये तीसरा सीजन खत्म हो जाता है। उसके तुरंत बाद आपको इस सीरीज के अगले सीजन यानी Crushed Season 4 की एक sneak peek दिखाई जाती है।
View this post on Instagram
Crushed Season 4 Story
Crushed S4 के इस ढ़ाई मिनट के एडवांस ट्रेलर में आपको sam की वापसी ‘Samvidhan is Back’ के दृश्य दिखाये जायेंगे। अब संविधान वापस अपने पुराने स्कूल LCC में आ गया है, जहाँ वो क्लास मॉनिटर बनी आध्या से अपनी गलतियों की माफ़ी मांग रहा है पर आध्या प्यार के इस मैजिक तो तमाशा बता रही है। वो खुद पर बीते एक साल की तरह फिर हर्ट नहीं होना चाहती वहीं संविधान भी उसे मनाने के लिए काफी मेहनत कर रहा है। उनकी इस कहानी के साथ ज़ोया-प्रतीक, जैज़-रजत और साहिल-सैम के भी दृश्य देखने को मिलते हैं। अब इनके इन रिश्तों को आखिरी पड़ाव में ले जाया जा रहा है, जहाँ इनके बीच की सारी गलतफहमियों को खत्म कर दिया जाएगा।
Crushed Season 4 Aadhya❤Sam
संविधान भी आध्या को मनाने में सफल हो जायेगा, अब आध्या भी उसे उसी की तरह स्टेज पर मोटिवेट कर रही है, उसका बटन लगा रही है। आध्या सैम की पढाई में मदद कर रही है और अब उसके साथ क्वालिटी टाइम बिता रही है। इसी तरह बाकी किरदारों के बीच की भी सारी गलतफहमियों को सुलझा कर इस सीरीज को अब खत्म कर दिया जाएगा।
Crushed Season 4 Shooting
शूटिंग की बात करें तो Crushed Season 3 के पहले एपिसोड के अधिकांश भाग लखनऊ में ही फिल्माए गए हैं और बाकी की पूरी सीरीज देहरादून की हसीन वादियों में 16 दिनों में शूट किया गया है। वहीं आने वाले Crushed Season 4 की पूरी शूटिंग देहरादून से वापस आने के बाद अपने रियल लोकेशन लखनऊ में 21 दिनों में चुकी है। जिसमें आपको Colvin Taluqdars’ College के अलावा लखनऊ की सड़कों के साथ और भी कई आउटडोर सीन भी देखने को मिलेंगे।
Crushed Season 4 Release Date
Crushed के पहले सीजन की तुलना में इसका दूसरा और तीसरा सीजन काफी लोगों को फीका लगा है। दर्शकों की भारी मांग के बाद संविधान की वापसी ने इस शो में दुबारा जान डाल दिया है। सभी इसके अगले यानि चौथे और आखिरी सीजन के लिए काफी उत्सुक हैं। पुराने सैम को देखने के बाद जनता इसके अगले सीजन को जल्द-से-जल्द देखना चाहती है। चौथे सीजन की शूटिंग तीसरे के साथ ही हो चुकी है, अब ये अपने पोस्ट-प्रोडक्शन के फेज में है। इसलिए सभी काम खत्म करने के बाद इसे अगले साल जनवरी में रिलीज़ किया जा सकता है, तबतक इसके पिछले सीजन को देखा जायेगा और इस शो की मांग बरक़रार रहेगी।
2 thoughts on “Crushed Season 4 Release Date”