UT 69 – Raj Kundra Movie

Raj Kundra UT 69

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा अब बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं, वो भी अपनी खुद की आत्मकथा में। जी हाँ! इस खबर आपको जरूर सोचने पर मजबूर कर दिया होगा कि ये फिल्म आखिर किस कहानी पर आधारित होगी। जैसा की फिल्म से अंदाजा लगाया जा सकता है पर ऐसा कुछ है नहीं। बल्कि ये फिल्म साल 2021 में राज कुंद्रा पर चले पोर्नोग्राफी मामले पर आधारित होने वाली है। बीते दिनों से राज कुंद्रा मास्क लगा कर घूम रहे थे, अब उन्होंने फिल्म ‘UT 69’ के ट्रेलर के साथ अपना मास्क भी उतार दिया है।

raj-kundra-ut-69-movie

UT 69 Plot

राज कुंद्रा अपनी स्‍टार पत्‍नी श‍िल्‍पा शेट्टी के बाद खुद भी अब एक्‍ट‍िंग की दुनिया में आ चुके हैं। एक प्रकार से राज कुंद्रा ने आपदा में अवसर ढूंढ लिया है जिसके माध्यम से वे खुद को पाक-साफ़ साबित करने कोशिश करने वाले हैं। इस फिल्म ‘UT 69’ में वे अपनी जेल की यात्रा दर्शकों के सामने प्रस्तुत करेंगे जिसमें वो साल 2021 में पोर्नोग्राफी केस में फंसने के बाद करीब 63 दिनों तक मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में बंद थे। इस फिल्‍म को राज कुंद्रा का बायोपिक कहा जा रहा है। हालांकि अबतक पोर्नोग्राफी केस में फंसने, जेल जाने और जेल से न‍िकलने के बाद तक राज कुंद्रा ने इस मामले पर चुप्‍पी साध रखी थी। लेकिन ट्रेलर लांच के समय राज ने मीड‍िया के सवालों का खुलकर जवाब द‍िया और भावुक भी हुए। उन्होंने इस मामले में अपने परिवार को न घसीटने की सलाह दी।

raj-kundra-ut-69-movie-trailer-launch

UT 69 Cast

‘UT69’ के ट्रेलर की शुरुआत एक न्यूज चैनल द्वारा चलाई गई क्लिप से होती है, जिसमें लिखा हुआ था कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसके बाद राज कुंद्रा को ऑर्थर रोड जेल में डाल दिया जाता है, जहां वह कहते हैं कि इसके बारे में टीवी में सुना और वह बताते हैं कि जेल में उनके ये दिन कैसे बीते और उनके साथ क्या क्या हुआ। इस फिल्म में राज कुंद्रा द्वारा पोर्नोग्राफी केस के दौरान झेली गई परेशानियों को दिखाया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए राज कुंद्रा अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब देंगे। इतना ही नहीं, अबतक मास्क लगाए घूम रहे राज अब बिना मास्क के अपनी छवि को भी साफ करने की कोशिश करेंगे।

raj-kundra-mask-unmask

UT 69 Meaning

राज कुंद्रा ने अपनी फिल्म UT69 के नाम का मतलब भी बताया है, जिसमें UT का मतलब अंडर ट्रायल Under Trial और जब वे अंडर ट्रायल थे तब उन्हें 69 नंबर दिया गया था। उन्होंने बताया की मैं जेल से बाहर आया तो मैंने 69 का मतलब सर्च किया। तब पता चला कि ये एक एंजल नंबर है, इसका मतलब संतुलन और शांति है। इसलिए ‘UT69’ ही फिल्म का नाम रखा। राज ने ये भी कहा कि इंडिया और बॉलीवुड में सिर्फ दो ही चीजें बिकती हैं- शाहरुख खान और सेक्स। राज कुंद्रा के जेल के हालात बयां करती ये ट्रेलर काफी मजेदार है।

UT 69 Release Date

UT69‘ को शहनवाज अली ने डायरेक्ट किया है तो फिल्म को SVS स्टूडियोज ने प्रोड्यूज किया है। राज कुंद्रा की ये पहली फिल्‍म 3 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो राज कुंद्रा की जेल की कहानी को पर्दे पर बयां करेगी।




ऐसी ही अन्य नई मजेदार खबरों के लिए जुड़िये हमारे इन चैनल से…

reviewguys-telegram
reviewguys-whatsapp

3 thoughts on “UT 69 – Raj Kundra Movie”

Leave a Comment