Sanskari Series Review
Sanskari Web Series की कहानी गिरधारी चाचा की है, जो अपनी मरी हुई पत्नी से आज भी प्यार करते हैं। जो किसी दुर्घटना की वजह से 20 सालों के लिए अपाहिज हो गयी थी लेकिन ठीक होने के बाद वो अचानक बीमारी की वजह से वह चल बसी लेकिन गिरधारी का प्यार उसके लिए खत्म नहीं हुआ। अब डॉक्टर ने गिरधारी चाचा को बताया है कि वह जल्द ही किसी काम के नहीं रह जाएंगे जबकि वो ठहरे पत्नी प्रेमी आदमी उन्हें और किसी से प्यार ही नहीं होता।
Ullu Sanskari Series Cast
Aliya Naaz, Ridhima Tiwari, Anita Jaiswal, Bheem Raaj
आलिया नाज़, रिधिमा तिवारी, अनीता जयसवाल, भीम राज
Ullu Sanskari Series Story
गांव में अकेले होने की वजह से गिरधारी शहर में अपने दोस्त के घर पर रहता है जहाँ उसके दोस्त के साथ उसके बेटा राकेश और बहू राशि (आलिया नाज़) रहते हैं। गिरधारी के अकेलापन को देखकर उसका दोस्त उसे दूसरी शादी करने का सुझाव देता है लेकिन वो नहीं मानता। फिर उसका दोस्त दूसरे भी कई तरीके बताता है लेकिन गिरधारी कुछ भी मानने को तैयार नहीं है, उसे सिर्फ प्यार चाहिए। आखिर में उसका दोस्त उसे डेटिंग एप के गहराई के बारे में बताता है, जिसके बारे में जानकर गिरधारी बहुत खुश होकर फोटो शूट कराता है और फिर वह ऐप पर अपने साथी की तलाश में लग जाता है।
Aliya Naaz in Ullu Sanskari
संस्कारी में दूसरी कहानी गिरधारी के दोस्त के बेटे राकेश और बहू राशि की चल रही है। जहां राकेश को अपनी पत्नी से प्यार नहीं है वह अपनी पुरानी प्रेमिका बरखा (रिधिमा तिवारी) को भूल नहीं पाता है। जबकि उसकी पत्नी राशि (आलिया नाज़) उसे बहुत चाहती है और गिरधारी के झूठे मन्नत को पूरा करने में लग जाती है।
Ridhima Tiwari in Ullu Sanskari
इसी बीच गिरधारी को डेटिंग एप पर बरखा मिल जाती है जिसे वह चाहने लगता है और फिर अपने दोस्त की मदद से उसके घर पर मिलने का प्लान बनाता है। दोस्त किसी बहाने से अपने बेटे और बहु को घर से बहार भेज देता है ताकि गिरधारी और बरखा अकेले में मिल सकें। गिरधारी से मिलने के बाद उसकी कहानी जानकर बरखा को भी उससे प्यार हो जाता है, वो दोनों साथ में अपना भविष्य देखने लगते हैं। इसी बीच अचानक से राकेश राशि को सरप्राइज देने घर वापस आ जाता है और ये पार्ट वहीं खत्म हो जाता है। Sanskari के इस पार्ट में कुल 5 एपिसोड हैं, जो कुल मिलाकर 1 घंटे 50 मिनट लम्बी है।
Ullu Sanskari Series Part 2
अगले हफ्ते इसके दूसरे पार्ट में आप देखेंगे कि कैसे गिरधारी अपनी और बरखा के रिश्ते की कहानी सबको बताता है और उसपर उनकी क्या प्रतिक्रिया होती है। क्या गिरधारी और बरखा का रिश्ता चल पायेगा या ये यहीं खत्म हो जाएगा। राकेश और राशि भी अपने नए बनते रिश्ते को संभाल पाते हैं या नहीं। अगले भाग में आपको गिरधारी – बरखा और राकेश – राशि के जोड़ी द्वारा अपने संस्कारों में रहकर कितना प्यार निभा पाते हैं ये पता चल जायेगा। Ullu की ऐसी और सीरीज देखने के लिए आप टेलीग्राम पर ये चैनल फ्री में ज्वाइन कर सकते हैं।
देखो प्यार में वह कितना बदल रहा है,
ज़माने लग गए उसे एक उम्मीद जगाने में
अब इश्क़ का दर्द ही दवा बन रहा है।