Jio Independence Day Free data

 JIO USERS GETTING FREE DATA FOR 4 DAYS

JIO PIC
Pic source-Jio.com
      


आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर जियो ने चुनिंदा जियो यूजर्स को फ्री डाटा देना शुरू किया है 
जिओ ने इस महीने यह घोसणा कर दिया की वो अपनी 5G सर्विस का रोलआउट 15 अगस्त से शुरू कर देंगे। 

We are ready to roll-out the World’s Most Advanced 5G Network across India and to make India the global leader in Digital Connectivity and Digital Solutions.#5GAuction #5G #JioDigitalLife #JioTogether pic.twitter.com/fSF2RGbCcQ

— Reliance Jio (@reliancejio) August 1, 2022

हाल ही में यह जानकारी आयी है की 1000 शहरो में 3-D एनालिसिस और मैपिंग के जरिये उनको
 5G नेटवर्क प्रदान करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है।

फिल्म लाल सिंह चढ़ा और रक्षाबंधन को क्यों किया जा रहा बॉयकॉट ?

जिओ यूज़र्स को 4 दिनों के लिए 1 GB / Day फ्री 

यह फ्री डाटा ऑफर सभी यूजर को नहीं मिलेगा।  आईये जानते है की आपको यह फ्री डाटा मिला है? 
1 – सबसे पहले यह की आपके जिओ सिम पे 90 दिनों से कोई रिचार्ज नहीं हुआ है।

2 – ये ऑफर आटोमेटिक एक्टिवेट हो जाता , इसके लिए कुछ नहीं करना होता। 

3 – कोई रिचार्ज भी नहीं करना है।  ये प्लान MyJio एप्प पर show नहीं होता है।
 
4 – कॉलिंग नहीं होता , केवल आप डाटा का यूज़ कर पाएंगे।
 
5 – केवल उस सिम के डाटा ON करते ही नेट चलने लगेगा। 

NOTE – यह ऑफर कुछ ग्राहकों को ही मिल रहा है। 
यह आर्टिकल एडमिन और कुछ जिओ ग्राहकों के ऐसे ऑफर मिलने पर ही लिखा गया है। 
 


Leave a Comment