Realme 9i 5G Budget Smartphone Launched

 REALME 9i 5G BUDGET SMARTPHONE PRICE AND SPECIFICATIONS
 

Pic Source- Realme.com

Realme ने 9वी सीरीज की Realme 9i 5G मॉडल स्मार्टफोन को लांच  कर दिया है। इसकी कीमत की सुरुवात 15000 से होती है . इसके दो  वैरिएंट लांच किये गए है . बेस  वैरिएंट 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज जबकि दूसरा वैरिएंट 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है  . 5000 MaH की बड़ी बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग से लैस है .

Realme 9i 5G की पहली सेल 24 अगस्त को है . इसको फ्लिप्कार्ट और Realme ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते है . फ़ोन के पहले सेल पर स्पेशल 1000 रुपये का स्पेशल बैंक डिस्काउंट भी आपको मिल जायेगा .
दो कलर वैरिएंट में उपलब्ध होंगे – Gold और Black

DISPLAY

फ़ोन में 6.6 inch FHD+ IPS LCD की डिस्प्ले लगी हुई है । 90 HZ की अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले और 180 HZ की टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट दिया गया है ।


BATTERY & CHARGING 

फोन में 5000 MaH की बड़ी बैटरी है जो फ़ोन को लगभग दो दिनों का बैकअप दे देगा । 18 Watt की फ़ास्ट चार्जिंग और Type C पोर्ट के सपोर्ट के साथ आता है ।  

PROCESSOR



Dimensity 810 चिपसेट, जिसे 6 nm तकनीक के साथ विकसित किया गया है जो Fast 5G speed प्रदान करता है, Realme 9i 5G को शक्ति प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, यह स्मार्टफोन एक पावरफुल सीपीयू पेश करता है और 385373 के AnTuTu स्कोर के साथ तगड़ा परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

  RAM  AND STORAGE EXPANSION 

  Realme 9i 5G की डायनेमिक रैम एक्सपेंशन (DRE) तकनीक के साथ, आप 5 जीबी तक अतिरिक्त रैम का आनंद ले सकते हैं। बढ़ी हुई रैम के साथ, जिसे केवल एक क्लिक से 4 जीबी से बढ़ाकर 9 जीबी तक और 6 GB को 11जीबी तक किया जा सकता है, आप बिना किसी लैग के ऐप्स के बीच नेविगेट कर सकते हैं।
1TB तक एक्सटर्नल स्टोरेज का सपोर्ट भी मिलता है।

JIO INDEPENDENCE DAY FREE DATA OFFER


CAMERA

फ़ोन में AI ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है । रियर प्राइमरी कैमरा 50 MP का है , 2 MP मैक्रो कैमरा और डेप्थ कैमरा भी मौजूद है।
फ्रंट कैमरा 8 MP का है।
Street Photography 2.0 के वर्जन ,फोटो को शानदार क्वालिटी देंगे।

ANDROID & REALME UI VERSION


Realme 9i 5G में Android 12 का लेटेस्ट वर्शन मिलता है जो realme UI 3.0 पर आधारित है । नए App features और Multi विंडो सपोर्ट से लैस है ।
UI 3.0 में कई तरह के customisation को यूजर अपने पसंद के हिसाब से कर सकते है । 

https://t.me/reviewguys

Leave a Comment