Laal Singh Chadhha And Rakshabandhan Box Office Collection

लाल सिंह चड्ढ़ा और रक्षाबंधन फिल्म का हो गया बॉयकाट 

Laal singh Chaddha & Rakshabandhan




आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का क्लैश अक्षय कुमार की रक्षाबंधन से हो रहा है. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में स्ट्रगल कर रही हैं. लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड क्लासिक फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है. फिल्म में आमिर के अपोजिट करीना कपूर लीड रोल में हैं. मोना सिंह आमिर खान की मां बनी हैं. 

आमिर खान की आयी नयी फिल्म लाल  सिंह चढा को भारत में बॉयकाट करने का फैसला लोगो ने किया ।  इसका प्रमुख कारण है आमिर की कुछ साल पहले आयी P.K फिल्म में हिन्दू देवी देवताओ को अपमान करते हुए दिखाया गया और हिन्दू धर्म का मज़ाक बनाया गया था इसलिए और उनके द्वारा एक बयान आया था की उनको भारत में डर लगता है। 


रक्षाबंधन अक्षय कुमार की फिल्म है।  इसको भी बॉयकाट किया गया।  अक्षय कुमार की इस साल दो बड़ी फिल्म फ्लॉप रही।  बच्चन पांडेय ,कश्मीर फाइल्स की वजह से सिनेमा हॉल में नहीं चली वही सम्राट पृथ्वीराज में,  पृथिवराज का रोल अक्षय कुमार पर एकदम बनावटी और सम्राट पृथ्वीराज की छवि एकदम नहीं दिखी। इस कारण दर्सकों ने सिरे से नकार दिया। कैनेडियन कुमार के नाम से पुकारना ,लोगो द्वारा उनके  भारतीय नागरिक  न होने का है। 

कनिका ढिल्लों को ट्विटर पर एक भ्रमित हिंदू विरोधी ट्वीट करते हुए देखा गया है क्योंकि उनके ट्वीट फिल्म की रिलीज से पहले ही वायरल हो गए थे। अक्षय से सवाल किया गया था कि वह ऐसे लोगों के साथ काम करना क्यों पसंद करते हैं जिनके पास हिंदू धर्म से जुड़ी हर चीज से नफरत करने के लिए एक पिशनेट है।


 
 
फिल्म एक दुकान के मालिक राजू (कुमार) का अनुसरण करती है, जो अपनी चार छोटी बहनों की शादी के लिए संघर्ष कर रहा है।फिल्म में बहनो की शादी करने के लिए दहेज़, समाज में दहेज़ प्रचलन को दिखाया गया है। 
 इसमें कुमार की ऑन-स्क्रीन बहनों की भूमिका में सादिया खतीब, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत हैं।


बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पे दोनों फिल्म संघर्ष कर रही है ।  Biz एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर दोनों फिल्म्स  की तीन दिनों की कमाई की जानकारी ट्वीट करके बताया है। 

 

Post a Comment

1 Comments

  1. As players of this traditional game would count on, the game’s normal table view offers all the traditional inside and out of doors bets. Players can place a full range of special bets, nicely as|in addition to} statisticsbased bets corresponding to hot and cold numbers. They can swap to the 온라인 카지노 racetrack view to put one of a series of traditional call bets and save up to as} ten favorite bets for reusing.

    ReplyDelete