Dehati Ladke Season 2 Review – Amazon miniTV

Amazon miniTV ने एक महीने के भीतर ही ‘देहाती लड़के’ जैसे फेमस शो का दो सीजन लाकर एक नई उपलब्धि पेश की है। Dehati Ladke Season 2 गांव से शहर में आकर होने वाले संघर्ष और परिवार, दोस्त और प्यार में सामंजस्य से बैठने की कोशिश करती है सीरीज फिर से अपने नए सीजन के साथ आपके सामने प्रस्तुत है। इस पोस्ट में हम रजत और प्रेरणा के अनबन के साथ खत्म होते पहले सीजन के बाद की कहानी जो आपको इसमें देखने को मिलेगी का रिव्यू करने वाले हैं। इसके साथी इसके कलाकारों की मेहनत और बाकी सभी बारीकियों पर भी नजर डाली जाएगी।

Dehati Ladke Season 2 Story

Dehati Ladke Season 2 के कहानी की बात करें तो इसके पहले एपिसोड का नाम मोहब्बत की जंग है जिसकी शुरुआत राजा द्वारा प्रेरणा गुप्ता बेवफा है के लिखे नोटों से होती है। जो कैंपस में एक वायरल खबर बन जाती है आखिरकार रजत भी पूरी मजबूती के साथ अपनी इस गलती को जायज ठहराता है। रजत और प्रेरणा की इस अनबन को सुलझाने में प्रशांत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस गलतफहमी का बदला लेने के लिए रजत अपने दोस्तों के साथ रितेश के साथ झगड़ा कर लेता है इसके बाद उन्हें जेल की आवाज भी खानी पड़ जाती है।

पिता की कोशिश के बाद किसी तरह जेल से निकले रजत को अब अपने दोस्त शशांक से धोखे का सामना करना पड़ता है। शशांक भी प्रेरणा को लेकर रजत को जलाने में कोई कसर नहीं छोड़ता। कुछ अनकही सच्चाइयां सुनने के बाद रजत का प्रेरणा से मोह भंग शुरू हो जाता है। जिसका असर उसके द्वारा बनाई गई लव गैल्वेनोमीटर या लव टेस्टिंग मशीन में भी देखने को मिलता है।

साइंस फेस्ट के बाद रजत नशे की हालत में पार्टी में खूब ठुमके लगाता है। फिर प्रेरणा से दूरी बनाते हुए वह छाया मैम के पास पहुँचता है और भी ज्यादा अपमान का सामना करना पड़ता है। अब रजत अपने साथ हुए धोखे का बदला लेने के लिए प्रेरणा को सबके सामने एक्सपोज करने का प्लान बनाता है। लेकिन उसकी इस हरकत के कारण उसके अपने ही उसे दूर होते जाते हैं। फिर हमेशा फर्स्ट आने वाले रजत को सेकंड डिवीजन पास होने का दुख उसे और कचोटता है।

परेशान रजत फिर अपने गांव गोंडा चल जाता है जहां उसे अपने पिता के तानों का सामना करना पड़ता है। फिर अपनी गलती समझने के बाद राजा दोबारा लखनऊ अपने दोस्तों वह प्रशांत भैया से अंतिम विदाई लेकर दिल्ली क्रैश कोर्स जाने की तैयारी में है। लेकिन इसी बीच उसे एक ऐसा झटका लगता है जो उसका दिमाग पूरी तरह खोल देता है। इसके 4 साल के अंतराल के बाद रजत को यूपीएससी इंटरव्यू में बैठा दिखाया जाता है।

Cast of Dehati Ladke Season 2

Dehati Ladke S2 casts Shine Pandey, Raghav Sharma, Tanish Neeraj, Saamya Jainn, Kusha Kapila, Aasif Khan, Sanjeeva Vats, Kiran Sharma, Siddhant Yadav in lead roles.

amazon-minitv-dehati-ladke-cast

Dehati Ladke Primary Casts-
RAJAT RAJ SINGH CHAUHAN – SHINE PANDEY
SHASHANK KUMAR – RAGHAV SHARMA
YUVAN MATHUR – TANISH NEERAJ
PRERNA GUPTA – SAAMYA JAIN
CHAYA TRIPATHI – KUSHA KAPILA
PRASHANT KUMAR – AASIF KHAN
DOODH NATH SINGH CHAUHAN – SANJEEVA VATS
SUKANYA DEVI – KIRAN SHARMA
RITESH YADAV – SIDDHANT YADAV

Dehati Ladke Season 2 के कलाकारों की बात करें तो इसमें साइन पांडे ने रजत की भूमिका बहुत अच्छे से निभाई है लेकिन कभी-कभी वह थोड़े ट्रैक से हटते हुए दिखते हैं। वही रजत के दोस्तों के किरदार में राघव और तनिष्क कर रखी है राघव इस बार जरूर धोखा देते हुए दिखता है लेकिन युवान तो दोस्ती हमेशा बनाए रखने का इच्छुक है।

प्रेरणा के किरदार में साम्या जैन ने इस बार फिर से अपनी बेवफाई का तड़का बहुत अच्छे से लगाया है। कुशा कपिला के छाया मैम के किरदार को इस बार थोड़ा कम ही स्क्रीन टाइम दिया गया है। प्रशांत भैया के किरदार में आसिफ खान समाज और पढ़ाई के बोझ के तले दबे छात्र की असली कहानी बयां करते हैं। रजत के माता-पिता और चचेरे भाई का किरदार करने वालों ने अपने इस विशेष किरदार में जान डाल दिया है।

Dehati Ladke S2 Episodes to Watch

देहाती लड़के के इस सीजन में भी कुल 10 एपिसोड्स हैं जिनकी औसतन लम्बाई 24 मिनट की है और आपको अमेज़न मिनीटीवी पर ये पूरी सीरीज देखने में 4 घंटे लग जायेंगे। नीचे हम इसके एपिसोड के नाम और उसकी समय अवधि का टेबल दिए हैं।

EpisodeNameDuration
Episode 1Mohabbat Ki Jung27 minute
Episode 2Baap Numberi, Beta Dus Numberi24 minute
Episode 3Yaar Gaddar24 minute
Episode 4Dil24 minute
Episode 5Murder23 minute
Episode 6Murder 223 minute
Episode 7Aag Hi Aag22 minute
Episode 8Dulara24 minute
Episode 9Chamatkaar23 minute
Episode 10Phir Milenge24 minute

Amazon miniTV Dehati Ladke S2 Verdict

देहाती लड़के सीरीज का यह सीजन बहुत ही शानदार तरीके से एक छात्र जीवन की कहानी बयां करती है। जिसमें पिता की उम्मीदें और मां की ममता शामिल है तो दोस्तों की आजीवन दोस्ती और प्यार में मिलने वाला धोखा एक सीख है। यह सीरीज समाज में व्याप्त जातिवाद को भी ढंग से दिखाती है। अंत में बेरोजगारी और पढ़ाई के तले दबे छात्र के संघर्षों को भी कायदे से आपके सामने प्रस्तुत करती है।

Dehati Ladke Season 3 Update

आपको बता दें कि देहाती लड़के के पहले और दूसरे सीज़न की शूटिंग एक ही साथ लखनऊ में हो चुकी थी इसीलिए Dehati Ladke Season 2 को इतनी जल्दी रिलीज कर दिया गया है। इसके अंत में आपको फिर से रजत की इस पुरानी केमिकल लोचा वाली गलती को दिखाया गया है जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस सीरीज को आगे बढ़ाया जा सकता है, जो इसकी लोकप्रियता देखने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन जल्द ही इसके सीजन 3 के खबर को भी हम आपके सामने पूरे तथ्यों के साथ प्रस्तुत करने वाले हैं।

Dehati Ladke Season 2 Release Date

Dehati Ladke Season 2 is released on 12 Jan 2024 available to watch free on Amazon miniTV.

Dehati Ladke Season 2 Lead Cast

Shine Pandey, Raghav Sharma, Tanish Neeraj, Saamya Jainn, Kusha Kapila, Aasif Khan, Sanjeeva Vats, Kiran Sharma

Dehati Ladke Season 2 Duration

It requires approx 4 hours to watch 10 episodes of Dehati Ladke S2 on miniTV.

Dehati Ladke Season 3 Release Date

If Dehati Ladke Season 3 releases the you will see it in next year 2025 not before that is possible.

6 thoughts on “Dehati Ladke Season 2 Review – Amazon miniTV”

Leave a Comment