Jabran BigShots Webseries Review: 12 जनवरी को बिग शॉट ऐप पर रिलीज हुई जबरन बोल्ड वेब सीरीज लोगों के बीच में काफी खलबली मचाई है। यह वेब सीरीज गांव में रीति रिवाज को लेकर वहां की महिलाओं और लड़कियों में जो विरोध है उसे दर्शाती है। गांव में लड़कियों की जबरदस्ती शादी की परंपरा है जिसके लिए ही इस सीरीज का नाम भी जबरन वेब सीरीज रखा गया है।
Table of Contents
Webseries Name | Jabran ( जबरन ) |
Release Date | 12 January 2024 |
Genre | Bold, Romance |
Cast | Maahina Mahi, Pihu Singh |
Distributer | BigShot |
Language | HIndi |
- New Loveyapa Remake Movie Review
- Sony LIV Bada Naam Karenge Web Series Review
- Netflix Anuja Short Film Review
- Woh Kaun Thi Movie 2025 Review Ultra Play OTT
- Saale Aashiq Movie Review Sony MAX
Jabran BigShots Webseries Cast –
चार एपिसोड में रिलीज हुई जबरन आप बिग शॉट पेपर देख सकते हैं। इसके लीड रोल में माहीना माही और पीहू सिंह है जो कि अपना किरदार बखूबी निभाई है। जबरन को हिंदी तमिल बांग्ला और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया है। यह एक बोल्ड ड्रामा रोमांस सीरीज है।
- माहीना माही
- पीहू सिंह

Jabran BigShots Webseries Story –
जबरन वेब सीरीज एक बोल्ड वेब सीरीज तो है ही लेकिन इसमें सामाजिक मुद्दों को भी उठाया गया है जिसमें गांव में चल रही कुरीतियों को दर्शाया गया है इस वेब सीरीज में बकरे की बलि प्रथा को भी दिखाया गया है और इसको गलत ठहराया गया है एक महिला जो कि अपने बच्चों की तरह पलटी है बकरे को उसकी बलि देने जा रहे हैं पति से उसका कुछ अनबन होता है गांव वाले भी उसे उल्टा सीधा कहना शुरू कर देते हैं.
आगे कहानी आप वेब सीरीज में देखेंगे इस वेब सीरीज में ऐसा माना जाता है कि गांव में यदि कोई महिला कदम रखती है और उसके बाद सूखा पड़ता है तो उसे महिला को डायन बताया जाता है और उसे महिला को कोणों से मारा जाता है इसमें धर्म के प्रखंडों को भी दर्शाया गया है कि कैसे लोग धर्म के नाम पर अंधविश्वास फैला रहे हैं.
जबरन वेब सीरीज में औरतों की और लड़कियों की जबरन शादी की को प्रथा को भी दर्शाया गया है जिसमें लड़कियों को कोई भी आजादी नहीं होती है अपने पति को चुनने में या शादी करने से पहले अपने होने वाले पति से किसी भी प्रकार की बात करने की जिससे वो उसके व्यवहार और रहने के तौर तारीख को जान सके।
इस वेब सीरीज को देखने के बाद आप देश के गांव में छोटी जगह पर चल रही अंधविश्वासों से रूबरू होंगे साथ में आपको बोल्डनेस का भी तड़का देखने को मिलेगा. यह वेब सीरीज काफी बोल्ड लेकिन साथ-साथ आई ओपनर भी होगी।
Jabran BigShots Webseries Trailer –
आप ऐसे ही अन्य Weseries Review के लिए हमारी वेब साईट www.reviewguys.in पर जा सकते हैं.
धन्यवाद.
FAQs-
Jabran BigShots Webseries Release date?
12th January 2024
Is Jabran BigShots Webseries different from Ullu Jabran Webseries?
Yes, Its a different story.
Can one watch Jabran BigShots Webseries with family?
NO, Its a bold webseries to watch.
Jabran BigShot Webseries Cast
Maahina Mahi, Pihu Singh