Andha Bapu Web Series Sol Talkies Review, Cast, hot Actress Details

Sol Talkies ओटीटी प्लेटफार्म पर Andha Bapu Web Series आयी है। जिसमें आपको Ruks Khandagale और Pallavi Debnath मुख्य किरदार में हैं। जो अपने ससुरजी की असल सच्चाई निकाने की कोशिश करती दिखती है। इस सीरीज की कहानी, किरदार सम्बन्धी अन्य जानकारी नीचे दी गयी है।

SolTalkies Andha Bapu Webseries Details

Series TitleDhokhebaaz
PlatformSolTalkies
SeasonSeason 1
Total Episode4 Episode
Duration17 minutes
Lead CastRuks Khandagale, Pallavi Debnath, Tarkesh Chauhan
DirectorAmir Malik
LanguageHindi
GenreFamily Drama, Romance
Release Date7 March 2024

Andha Bapu Web Series Story Sol Talkies

Andha Bapu Series की कहानी एक ऐसे ससुर की है जो अपनी ही बहू के साथ अंधा होने का नाटक कर कुछ ऐसा काम करता है जिससे कोई भी शर्मा जाए। एक दिन उसकी दूसरी बहु को ये पता चल जाता है कि बाबूजी सब कुछ देखते हैं और काफी कुछ करते हैं। अब दोनों बहु मिलकर अपने ससुर की सच्चाई अपने पतियों के सामने लाना चाहती हैं। जिससे उन्हें अपने पूज्य पिताजी के हरकतों का पता चले। लेकिन क्या ये दोनों सच्चाई सामने लाने में सफल हो पाती हैं या नहीं ये आपको ये अंधा बापू सीरीज देखने के बाद पता चल जायेगा।

Sol Talkies Andha Bapu Web Series Cast

  • Ruks Khandagale
  • Pallavi Debnath
  • Tarkesh Chauhan
  • Akash Gaur
  • Sumit Kumar

इस अंधा बापू सीरीज में अंधे ससुर का रोल तारकेश चौहान जैसे अनुभवी व्यक्ति ने किया है। इनके दोनों खूबसूरत बहुओं का रोल रुक्स खंडागले और पल्लवी देबनाथ ने किया है। इनके पति का रोल आकाश गौर और सुमित कुमार ने किया है। लीड के तौर पर इस सीरीज का सबसे ज्यादा समय ससुर और बहुओं में ही लगा है। जो अपने बापू का भेद खोलने में लगी हुई हैं।

Watch Andha Bapu Web Series SolTalkies

इस अंधा बापू सीरीज में में चार एपिसोड हैं, जिनकी अवधि 17 मिनट के करीब की है। जो इस पूरे को एक घंटे से थोड़ा ज्यादा समय का बना देता है। इसमें आपको रुक्स और पल्लवी का हॉट अवतार देखने को मिलता है। आप इस वेब सीरीज को Sol Talkies OTT प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। इससे पहले यहाँ पर House Keeping और Dhokhebaaz जैसी नई सीरीज आ चुकी है।

About Andha Bapu Webseries

Andha Bapu is a new Webseries streaming on Sol Talkies OTT Platform.

Andha Bapu Webseries Cast Sol Talkies

Sol Talkies Andha Bapu Webseries Casts Ruks Khandagale, Pallavi Debnath, Tarkesh Chauhan in lead roles.

Andha Bapu Webseries release date

Andha Bapu Webseries released on 7 March at Sol Talkies.

1 thought on “Andha Bapu Web Series Sol Talkies Review, Cast, hot Actress Details”

  1. Check your Mail against copyright violation, else we will be forced to do DMCA takedown on your Website, which could penalize your website on different search engines, specially on Google.

    Reply

Leave a Comment