BullApp लेकर आया है एक नया Chhatri Web Series जिसमें एक ऐसे सेल्समैन की कहानी है, जो सामान बेचने से पहले उसे इस्तेमाल करके दिखाता है। लेकिन एक दिन उसका यह आईडिया उसे मुसीबत में डाल देता है। इस सीरीज की कहानी, किरदार, एक्ट्रेस और ट्रेलर संबंधी जानकारी आगे दी गयी है।
Table of Contents
BullApp Chhatri Webseries Details
Series Title | Chhatri |
Platform | BullApp |
Season | Season 1 |
Total Episode | 2 Episode |
Duration | 25 minutes |
Lead Cast | Gaurav Singh, Malvika Tomar, Tripti Berra, Prerna Vishwakarma |
Director | RK Sir |
Language | Hindi |
Genre | Drama, Fantasy, Romance |
Release Date | 8 March 2024 |
Chhatri Web Series Story BullApp
BullApp के Chhatri Series की कहानी शुरू होती है एक ऐसे सेल्समैन से जिसे उसके मामा के गाँव में छतरी बेचने का काम मिलता है। वो पहले तो अपने सर से उसकी स्तिथि को समझते हुए कहीं और काम देने को कहता है। लेकिन उसका सर मानता नहीं और उसे वहीं काम करने को बोलता है। मजबूरीवश ये वहीं काम करने लग जाता है लेकिन नकली दाढ़ी लगा कर की कोई पहचान न पाए।
दाढ़ी लगाने के बाद वो किसी बूढ़े आदमी की तरह लगने लगता है, जिसे कोई पहचान नहीं पाता। अब वह अपने इस नए रूप में घर-घर घूमकर छतरी बेचने की अपनी नौकरी मजे के साथ करता है। गाँव के औरतें भी पति के न रहने पर उससे पहले इस्तमाल फिर विश्वास की नीति पर उसकी छतरी खरीदती हैं। लेकिन पति के रहने के दौरान इस सेल्समेन के पिटे जाने का डर भी होता है। काफी ज्यादा सेल्स के बाद कुछ ऐसा होता है जिसे आप इस सीरीज में देख सकते हैं।
BullApp Chhatri Web Series Cast
- Gaurav Singh
- Malvika Tomar
- Prerna Vishwakarma
- Tripti Berra
इस Chhatri Series में ऐसे सीरीज में पॉपुलर अभिनेता गौरव सिंह सेल्समैन की भूमिका में हैं। वही इस सीरीज का मुख्य किरदार है जिसके आस-पास ये सीरीज बनी है। उसके अलावा उसकी गाँव की ग्राहकों और छतरी का इस्तेमाल करने वाली में मालविका तोमर, प्रेरणा विश्वकर्मा और तृप्ति बेरा का मुख्य नाम है।
Chhatri Web Series Actress BullApp
- Malvika Tomar
- Tripti Berra
- Prerna Vishwakarma
Chhatri Series में मुख्य रूप से ये तीन अभिनेत्रियां देखने को मिलती हैं। इन्होने इस सीरीज में गाँव के परिदृश्य में शानदार काम किया है। मालविका तोमर को इसमें ज्यादा स्क्रीन टाइम मिला है। जिसमें उन्होंने गौरव सिंह के साथ शानदार काम किया है। बाकी दो प्रेरणा विश्वकर्मा और तृप्ति बेरा को भी इसी क्रम में बढ़िया काम किया है।
Also Watch – BullApp Dubai Bhauji Web Series
Watch BullApp Chhatri Web Series
BullApp के इस Chhatri Series में अभी दो एपिसोड रिलीज़ हुए हैं, जो 25-25 मिनट की अवधि के हैं। आपको ये पूरी छतरी वेब सीरीज देखने में 50 मिनट का समय लग सकता है। इसकी मजेदार कहानी और इसमें काम करने वाली प्रसिद्ध अभिनेत्रियाँ इस सीरीज को देखने का कारण बन सकती हैं। आप इसकी झलक/ट्रेलर नीचे देख सकते हैं।
Chhatri BullApp Series Official Trailer
- Atrangii New Chitta Ve Web Series Review
- New Thukra Ke Mera Pyaar Web Series Hotstar Review
- Ullu New Actress Sarika Salunkhe Web Series and Biography
- Fisaddi Web Series Amazon MX Player
- Gutur Gu Season 2 Review – Amazon MX Player
About Chhatri Webseries
Chhatri is the latest Webseries streaming now on BullApp OTT Platform.
Chhatri Webseries Actress Cast Bullapp
Malvika Tomar, Tripti Berra, Prerna Vishwakarma, Gaurav Singh are lead cast of Chhatri series.
Bullapp Chhatri Webseries release date
Bullapp Chhatri Webseries is released on 8 March 2024.