Paan Parda Zarda Webseries Details

Paan Parda Zarda

मिर्जापुर, अपहरण और पाताल लोक समेत डिजिटल प्लेटफार्म पर क्राइम ड्रामा जानर से जुड़ी देसी कहानियां लोगों को काफी पसंद आती हैं। इसी कड़ी में एक नई वेब सीरीज आने वाली है, जिसका नाम ‘पान पर्दा जर्दा‘ होगा। इसे जियो स्टूडियो, रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीमर एंड डूअर्स कंपनी के सहयोग से निर्मित किया जा रहा है। जिसमें अनुभवी निर्देशकों की पूरी फ़ौज है-गुरमीत सिंह (मिर्जापुर, इनसाइड एज), शिल्पी दासगुप्ता और मृगदीप सिंह लांबा (फुकरे फ्रेंचाइजी) और  सुपर्ण एस वर्मा (सिर्फ एक बंदा काफी हैं, द फैमिली मैन और राणा नायडू) शामिल है। साथ में प्रतिभाशाली लेखन जोड़ी हुसैन दलाल और अब्बास दलाल (बॉम्बे मेरी जान, फर्जी, ब्रह्मास्त्र) भी हैं।

We are thrilled to announce, Jio Studios & Reliance Entertainment bring together top creative talent for our next magnum opus – web series PAAN PARDA ZARDA, set against the world of illegal opium smuggling in Central India.
The show goes on floor today so stay tuned as the… pic.twitter.com/a0iH2R6qER

— Jio Studios (@jiostudios) October 3, 2023

Paan Parda Zarda मध्य भारत में गैंगस्टर्स और वहां होने वाली अफीम तस्करी की पृष्ठभूमि पर आधारित क्राइम शो है। इसकी शूटिंग बीते 27 सितंबर से भोपाल में शुरू हो गयी है। इस बारे में निर्देशक गुरमीत का कहना है, ‘यह अनोखी वेब सीरीज है। अफीम की गैर कानूनी तस्करी की पृष्ठभूमि पर बन रहे इस शो में लव स्टोरी, एक्शन और पारिवारिक ड्रामा भी होगा। शो की कहानी ओरिजिनल है, जिसे शो की सह निर्देशक शिल्पी दास गुप्ता ने लिखी है।’ 

paan-parda-zarda-shooting


Paan Parda Zarda में फोकस इसके कलाकारों पर कम, इसे बनाने वालों पर ज्यादा है। फिर भी अगर इनकी बात करें तो इसमें मोना सिंह, तन्वी आज़मी, तान्या मानिकतला, प्रियांशु पेन्युली, सुशांत सिंह, राजेश तैलंग और मनु ऋषि जैसे प्रतिभाशाली कलाकार शामिल है। इसकी कहानी मध्य प्रदेश में अवैध अफीम व्यापार की पृष्ठभूमि पर आधारित है। पावर के लिए खिंची हुई युद्ध रेखाओं और परिवारों व प्रियजनों के बीच बदलती वफादारी के बारे में ये एक जबरदस्त कहानी, जिससे ये सीरीज रोमांटिक और हिंसक दुनिया का निर्माण कर मनोरंजक होने का वादा करती है। पान पर्दा ज़र्दा की शूटिंग भोपाल में शुरू हो चुकी है। इसे अगले साल जिओसिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा। 



ऐसी ही अन्य नई मजेदार खबरों के लिए जुड़िये हमारे चैनल से…

reviewguys-telegram
reviewguys-whatsapp

Leave a Comment