Kho Gaye Hum Kaha Netflix Review

Kho Gaye Hum Kaha खो गए हम कहां आज के युग की नए जमाने के लड़कों की तीन मित्रों की कहानी है जिसमें भरपूर रोमांस, करियर के प्रति एंबीशन, और ओबवियसली हार्टब्रेक देखने को मिलेगा जो कि तीनों मिलकर एक इस नेटफ्लिक्स सीरीज को दमदार सीरीज बनाते हैं जिनको की आईएमडीबी पर 8.1 रेटिंग मिली है।

Kho Gaye Hum Kaha Netflix Basics-

Release Date: 26 दिसंबर 2023
Director: अर्जुन वरैन सिंह
Released On : नेटफ्लिक्स
Cinematograpgy: तनय सातम
Music: गाने: ओएएफएफ-सवेरा; अंकुर तिवारी; सचिन-जिगर; अचिंत; करण कंचन; रश्मीत कौर; बैकग्राउंड स्कोर: सिड शिरोडकर
Releasing Companies: एक्सेल एंटरटेनमेंट; टाइगर बेबी फिल्म्स

Kho Gaye Hum Kaha Netflix StoryLine –

फिल्म की कहानी तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है जो कि बड़े शहर मुंबई में रहते हैं। यह तीनों अपनी अलग-अलग समस्याओं से जूझ रहे हैं और इस फिल्म के माध्यम से सोशल मीडिया के नेगेटिव इंपैक्ट को दिखाया गया है जो कि आजकल के नौजवानों पर पड़ रहा है। इस फिल्म में तीनों के बीच कनफ्लिक्ट अपने-अपने करियर को लेकर टेंशन, हार्ट ब्रेक, प्रेम, दोस्ती सभी एंगल को बारीकी से दिखाया गया है फिल्म की खास बात यह है की फिल्म आपस में जुड़ती हुई नजर आती है और लोगों को भी अपने साथ जोड़ती है।

Kho Gaye Hum Kaha Netflix Cast –

  • अनन्या पांडे
  • सिद्धांत चतुवेर्दी
  • आदर्श गौरव
  • रोहन गुरबक्सानी
  • कल्कि कोलचेन

फिल्मी परफॉर्मेंस की बात करें तो सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव ने गजब का अभिनय किया है इस फिल्म में अनन्य पांडे भी अपने अपने अभिनय कौशल का बेहतर प्रदर्शन दिया है जो कि पहले को फिल्मों से बेहतर माना जा रहा है और कल्कि ने भी कम स्क्रीन टाइम होने के बाद बावजूद काफी अच्छा प्रदर्शन दिया है।

डायरेक्टर अर्जुन सिंह का यह प्रथम डायरेक्ट समझा इन्होंने ऐसी फिल्म से अपना डेब्यू किया है लेकिन फिर भी इन्होंने डायरेक्शन काफी अच्छा किया है और सिनेमा फोटोग्राफी और स्क्रीनप्ले भी काफी हद तक बेहतर है।

Kho Gaye Hum Kaha Netflix Weak Points –

फिल्म नेगेटिव चीजों की बात की जाए तो फिल्म के डायलॉग थोड़े और भी बेहतर हो सकते थे। पहले हाफ में कहानी थोड़ी धीरे चलती है जो की और भी ज्यादा मजेदार बनाई जा सकती थी लेकिन पहले डायरेक्शन में अर्जुन सिंह ने काफी बेहतर काम किया है। एक कमी और रह गई कि यह फिल्म शहरी लोगों को ज्यादा छुपाएगी लेकिन टायर 2 और टायर 3 शहरों के लोगों में अपनी जगह कम बना पाएगी।

Kho Gaye Hum Kaha Trailer –

Who is Director of Kho gaye hum kaha?

अर्जुन वरैन सिंह

Kho gaye hum kaha kis OTT Platform par release hua hai?

Netflix

Kho gaye hum kaha cast details?

अनन्या पांडे
सिद्धांत चतुवेर्दी
आदर्श गौरव
रोहन गुरबक्सानी
कल्कि कोलचेन

Kho gaye hum kaha release date –

26 December 2023

1 thought on “Kho Gaye Hum Kaha Netflix Review”

Leave a Comment