Gadar 2 – Movie Review + Public Reaction


निर्देशक: अनिल शर्मा
कलाकार: सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा,
गौरव चोपड़ा, मधुमालती कपूर। 


Gadar-2-cast


सबको पता है कि फिल्म ‘गदर‘ बंटवारे के दौर की कहानी थी। वही इस बार कहानी 1974 के भारत-पाकिस्तान युद्ध से ठीक पहले की है। सकीना के पिता अशरफ अली को तारा सिंह की मदद करने के आरोप में पाकिस्तान में फांसी दी जा चुकी है। यहां जीते का मन पढ़ाई में कम और नाटक-नौटंकी में ज्यादा लगता है। तारा सिंह फौजियों को रसद आपूर्ति का काम करता है और एक दिन उसे राम टेकड़ी पर हुए पाकिस्तान हमले के बीच गोला बारूद पहुंचाने में सेना की मदद करनी होती है। हालात बिगड़ते हैं और खबर आती है कि तारा सिंह को पाकिस्तानी फ़ौज ने बंधक बना लिया है। जीते उसकी तलाश में भेष बदलकर पाकिस्तान पहुंच जाता है। मामला तब बिगड़ता है जब तारा सिंह अपने घर पहुंच जाता है और जीते को पाकिस्तानी सेना आईएसआई की मदद से पकड़ लेती है। 
gadar2-sunny-deol-handpump
फिल्म गदर और गदर 2 दोनों दोनों का जीन एक ही है। पिछली बार पाकिस्तान से सकीना आयी थी पर इस बार चुनौती मुस्कान को लाने की है। मुस्कान ही जीते की पाकिस्तान में मदद करती है और उससे मोहब्बत भी यानी कि गदर के बीच एक प्रेम कथा भी चलती रहती है। अनिल शर्मा ने यह प्रेम कथा आगे भी जारी रहने का संकेत फिल्‍म गदर है। जीते अब फ़ौज में भर्ती हो चूका है लिहाजा अब हो सकता है कि अगली बार यह प्रेम कथा करगिल युद्ध के आस-पास बुनी जा सकती है। इसके लेखक सीक्वल के दबाब में रहते हुए ‘गदर 2’ को देश प्रेम, पाकिस्तान विरोध, हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे और दो पीढ़ियों के आपसी प्रेम पर केंद्रित रखी है। ‘OMG 2’ की तरह कहानी की धुरी यहां भी पिता और पुत्र का प्रेम ही है और जीते जब फिल्म में एक जगह कहता है, ‘जिसके ऊपर पिता का साया है, उसे फिक्र करने की क्या जरूरत !’ तो बरबस ही आंखें नम हो आती हैं। अनिल शर्मा ने अपने बेटे उत्कर्ष को फिल्‍म ‘जीनियस’ से लॉन्च किया था लेकिन सफल न हुए, लेकिन ‘गदर 2‘ के बाद उनको लगा होगा कि उन्हें पहले यही फिल्म बनानी चाहिए थी। उत्कर्ष ने सनी देओल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। क्लाइमेक्स के दृश्यों में जब वह फिल्म ‘गदर’ का संवाद- हिंदुस्तान जिंदाबाद था, हिंदुस्तान जिंदाबाद है और हिंदुस्तान जिंदाबाद रहेगा’ बोलने में सफल रहते हैं, तो सिनेमाहाल में तालियां इस संवाद और उत्कर्ष दोनों के लिए बजती हैं, यही हाल हैंडपंप देखने के बाद भी रहा। उत्कर्ष का साथ देने को यहां नई अदाकारा सिमरत कौर हैं, जिन्होंने फिल्म में ठीकठाक काम किया है। 
Gadar-2-plot-cast
बीते 22 साल में फिल्‍म ‘गदर‘ के दो चर्चित कलाकार अमरीश पुरी और विवेक शौक इस दुनिया को छोड़ गए। फिल्म इन दोनों के अभिनय को श्रद्धांजलि भी है। खासतौर से अमरीश पुरी की जगह इस बार फिल्‍म के विलेन बने मनीष वाधवा के सामने फिल्म के कह बाकी कलाकारों से ज्यादा चुनौती रही। सिगार सुलगाते, चेहरे पर खतरनाक भाव लाते और बात-बात पर कत्लेआम को तैयार रहने वाले जनरल हामिद इक़बाल के किरदार में मनीष ने फिल्म को कहीं भी असंतुलित नहीं होने दिया है।
गदर 2 से आज के माहौल का फायदा उठाने और बेटे को दोबारा लांच करने की अनिल शर्मा की कोशिश है, जिसे जनता ने 40 करोड़ की साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग दे दी है । 

#Gadar2 has #SunnyDeol, the nostalgia factor (including recreated songs) and some massy scenes as its USP. Other than that, it’s a mediocre affair in terms of story, screenplay and execution. However, it’s definitely a treat for Sunny Deol fans. #Gadar2Review

Rating: 2.5⭐️

— Aavishkar (@aavishhkar) August 12, 2023

#Gadar2 has #SunnyDeol, the nostalgia factor (including recreated songs) and some massy scenes as its USP. Other than that, it’s a mediocre affair in terms of story, screenplay and execution. However, it’s definitely a treat for Sunny Deol fans. #Gadar2Review

Rating: 2.5⭐️

— Aavishkar (@aavishhkar) August 12, 2023

#Gadar2 final advance number for today (Sunday) is -27.60 Cr
It’s insane 🔥🔥🔥. Film is facing capacity issues otherwise it would have 3 back to back 50cr+ days .#SunnyDeol pic.twitter.com/IdrGG0QMAu

— #Gadar2 #SunnyDeol #BobbyDeol #chup #Dharam#Ashram (@LegendDeols) August 13, 2023

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए जुड़िये हमसे टेलीग्राम के जरिए


Leave a Comment