Dhak Dhak Movie Review

Dhak Dhak Review

Dhak Dhak के जरिये तापसी पन्नू फिल्म निर्माण में अपना कदम रख रही हैं, इस काम के लिए वायाकॉम18 स्टूडियो और आउटसाइडर्स ने उनका साथ दिया है। हालाँकि तापसी ने फिल्म में अभिनय नहीं किया है लेकिन ये पूरी तरह से महिला केंद्रित फिल्म है। जिसमें अलग-अलग उम्र और बैकग्राउंड की चार महिलाएं अपनी आत्म-खोज के लिए मिलकर एक लम्बे रोड ट्रिप पर निकल पड़ती हैं।

dhak-dhak-movie-review

Dhak Dhak Story

Dhak Dhak में ये चार साधारण महिलाएं अपनी महत्वकांक्षा को पूरी करने बाइक से दिल्ली से लद्दाख के एक असाधारण रोड ट्रिप पर निकल पड़ती हैं। इस बाइकर्स के तीर्थ में उन्हें ये ट्रिप सात दिन में खत्म करना है, तमाम कठिनाइयों के साथ राह तो बिलकुल आसान नहीं होनी है लेकिन वे अपने आप की तलाश कर ही लेती हैं। क्योंकि ‘कभी-कभी खुश होने के लिए सिर्फ आँखें खोलने की देर होती है।’

dhak-shak-movie-cast

Dhak Dhak Cast

Dhak Dhak में फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा और संजना सांघी मुख्य भूमिकाओं में हैं। जिसमें फातिमा सना शेख ने एक निडर ट्रैवल ब्लॉगर स्काई का किरदार निभाया है। रत्ना पाठक शाह ने माही का किरदार निभाया है जो स्काई की नानी हैं, जिनका सपना दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड (18,380 फीट) उमलिंग ला लेह लद्दाख बाइक से जाना है। दीया मिर्ज़ा ने उज़्मा का किरदार निभाया है जो एक मुस्लिम गृहिणी है लेकिन उसके बुर्के के पीछे एक जुगाड़ू मैकेनिक भी है। संजना सांघी ने मंजरी का किरदार निभाया है, जो एक पारंपरिक और भगवान में आस्था रखने वाली मथुरा की युवा लड़की है, जो अपनी शादी से पहले रोमांच की तलाश में फ्लाइट की जगह बाइक से अपने जिंदगी की पहली सोलो यात्रा कर रही है। ये भले ही अलग बैकग्राउंड और उम्र की हैं पर इनका सपना और लक्ष्य एक ही है।

dhak-dhak-cast

तरूण डुडेजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ‘धक धक‘ को तरूण डुडेजा और पारिजात जोशी ने लिखा है। 13 अक्टूबर से रिलीज़ इस फिल्म में चार महिलाओं को मानवीय दुखों और प्राकृतिक बाधाओं सहित कई चुनौतियों का सामना करते हुए लद्दाख की ऊंचाई तक एक असाधारण बाइक रोड ट्रिप करती दिखाया गया है। ट्रेवल और एडवेंचर के शौक़ीन लोगों को ये फिल्म बहुत कुछ सिखाती है। आपको ये पारिवारिक मसलों से लेकर लेह-लद्दाख के नजारों तक सबकी अनुभूति कराती है। 

Friendship, adventure and an extraordinary journey of a lifetime!

Our labour of love will be yours tomorrow 💓🏍️🦋

Celebrate #NationalCinemaDay with #DhakDhak

Get your tickets here: https://t.co/ZZ3ulUlSKC#RatnaPathakShah @fattysanashaikh @sanjanasanghi96 @taapseepic.twitter.com/fwa4yK3DDT

— Dia Mirza (@deespeak) October 12, 2023






ऐसी ही अन्य नई मजेदार खबरों के लिए जुड़िये हमारे इन चैनल से…

reviewguys-telegram
reviewguys-whatsapp

1 thought on “Dhak Dhak Movie Review”

Leave a Comment