Amzon MiniTV के पॉपुलर शो Gutar Gu Season 2 के बारे में दर्शकों को बहुत ही उत्सुकता है। इसलिए आज हम इस पोस्ट की सहायता से आपको गुटर गू के अगले सीजन के रिलीज़ डेट और उसकी कहानी के बारे में और अधिक जानकारी देंगे।
Table of Contents
About Gutar Gu Show
Gutar Gu एक स्कूल लाइफ रोमांटिक कॉमेडी मिनी वेब सीरीज है जिसमें नई नवेले रोमांस की राह पर जाते दो प्यार के छोटा पंछी दिखाये गए हैं। इस कहानी में पहले प्यार की क्यूटनेस के साथ लव गुरु का ज्ञान और देसी पेरेंट्स का ड्रामा शामिल है।
Amazon miniTV Gutar Gu Cast
इस शो में आपको अश्लेशा ठाकुर, विशेष बंसल, सतीश राय के साथ अन्य कलाकार देखने को मिले थे. उसी तरह इस नए सीजन में भी लीड कास्ट वही रहने वाली है। अश्लेशा ठाकुर जहाँ अमेज़न प्राइम के शो फैमिली मेन से पॉपुलर हैं तो वहीँ विशेष बंसल लोकप्रिय शो असुर के अपने शुभ के किरदार से विख्यात हैं, सतीश रे तो यूट्यूब हैं ही।
- Gutur Gu Season 2 Review – Amazon MX Player
- Highway Love Season 2 Review – Amazon MX Player
- Pehla Pyaar Less Than 1% Chance Season 2 Sony Liv
- New Maaya Ka Moh Movie Review ShemarooMe
- Ishq In The Air Web Series Review – Amazon MX Player
kya lagta hai… kya hogi ye nayi Gutar Gu? guess karo in the comments 🤩👇@ashleshaat @VBansal24#GutarGuOnAmazonminiTV #CommentNow #StreamingNow #ForYou #ForFree pic.twitter.com/azhlo6L8Uk
— Amazon miniTV (@amazonminiTV) January 2, 2024
Gutar Gu Season 2 Story
Gutar Gu Season 2 में रितु और अनुज की लव स्टोरी को आगे बढ़ाया जाएगा। जिसमें रितु अपने आगे की पढ़ाई के लिए अहमदाबाद जाने की सोच रही है तो वहीं अनुज का भोपाल के ही किसी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने का प्लान है। अब आगे देखना होगा कि क्या यह दोनों लॉन्ग डिस्टेंस करते हैं या कोई सस्पेंस लॉकर दोनों को एक ही जगह आगे की पढ़ाई करते हुए दिखाया जाता है।
Gutar Gu ke fans ka yeh aggressive wala pyaar shayad humein majboor kar hi dega 😉@VBansal24 @ashleshaat#GutarGuOnAmazonminiTV #StreamingNow #ForYou #ForFree pic.twitter.com/eIXhvFNkeb
— Amazon miniTV (@amazonminiTV) January 3, 2024
Gutar Gu Season 2 Update
Gutar Gu और Amazon MiniTV की तरफ से एक बड़ी घोषणा की गई है जिसमें रितु और अनुज अपने फेवरेट स्पॉट से सीजन 2 के जल्द आने की बात करते हुए दिखते हैं। अनुज कहता है कि कहानी जहां से खत्म हुई थी अब वहीं से शुरू करेंगे इसलिए आप बस थोड़ा इंतजार कीजिए।
Gutar Gu Season 2 Shooting
शूटिंग की बात करें तो इस शो की मुहूर्त शॉट 1 दिसंबर 2023 को ही हो गयी है। अब आगे इसकी शूटिंग जारी है जिसमें यह सफर भोपाल से लेकर आगे देखिए कहां तक जाएगा।
kripya apni excitement ko thoda thaam ke rakhiye, Gutar Gu chal rahi hai… I mean, Gutar Gu ki shooting chal rahi hai 🤩🔥@ashleshaat #VisheshBansal @sikhyaent#GutarGu2 pic.twitter.com/CrQpnaL5Ds
— Amazon miniTV (@amazonminiTV) January 5, 2024
Gutar Gu Season 2 Release Date
Gutar Gu का पहला सीजन 6 एपिसोड के साथ करीब ढाई घंटे का था उसे हिसाब से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सीजन भी उतनी ही अवधि का होने वाला है। तो शूटिंग में भी ज्यादा समय नहीं लगने वाला है और उसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन का भी काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। आप उम्मीद कर सकते हैं कि गुटर गू का अगला सीजन आपको दो से तीन महीने के अंदर देखने को मिल सकता है।
आगे किसी भी अपडेट मिलने पर आपको सबसे पहले यही अवगत करा दिया जाएगा।
Mera Bhai miniTV Series Review
Gutar Gu Cast
Ashlesha Thakur, Vishesh Bansal, Satish Ray
Gutar Gu Shooting
Gutar Gu show is shot in Bhopal (M.P.)
Gutar Gu Season 2 Release Date
Gutar Gu Season 2 is under post production, release date may be announced in a couple of months.
1 thought on “Gutar Gu Season 2 Release Date Update”