Mission Raniganj Review
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर किसी-न-किसी कारण लगातार कई फिल्में नहीं चल पाने से अक्षय कुमार की नई ‘मिशन रानीगंज’ भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। एक के बाद एक लगातार फिल्में करने से अक्षय की आने वाली फिल्मों के लिए चर्चा कम हो जा रही है। इसी से ये फिल्म भी प्रभावित है जबकि इसकी सकारात्मक चर्चा होनी चाहिए। ‘मिशन रानीगंज’ शानदार ढंग से बनी है लेकिन फ़िलहाल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद से रेंग रही है और पहले दिन 7-8 करोड़ कमाने में ही संघर्ष कर रही है। जबकि इसे दोहरे अंकों में जाना चाहिए था। क्योंकि मसाला फिल्मों के इतर यह मानव संवेदनाओं से जुड़ी एक सच्ची फिल्म है।
Mission Raniganj Story
Mission Raniganj की कहानी कोल इंडिया के रानीगंज नाम के कोलमाइन की सच्ची घटना बताती है। जहाँ कोयला निकलने के लिए किये गए ब्लास्ट के कारण खदान से तेज बहाव में पानी निकलने लगता है। इस बहाव में 65 से अधिक मजदूर खदान में अपनी जान बचाने के लिए प्रबंधन का इंतजार कर रहे हैं। तब जसवंत सिंह गिल ने बचाव अधिकारी की जिम्मेदारी खुद निभायी और उन्होंने अंत तक वहाँ फंसे हुए मजदूरों को बचा कर अपनी कैप्सूल वाला तकनीक का पूरी दुनिया में लोहा मनवाया। जिसके लिए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा 1991 में ‘सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था।
Mission Raniganj Cast
Mission Raniganj में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा, दिब्येंदु भट्टाचार्य, रवि किशन, कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, वरुण बडोला, पवन मल्होत्रा जैसे अन्य प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं। जसवन्त सिंह गिल के रूप अक्षय क्या खूब काम किया है, बिना किसी शक के वही इस फिल्म के असली आकर्षण हैं। फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कैसा भी हो पर उनकी यह भूमिका लंबे समय तक याद रखा जाएगा। परिणीति चोपड़ा का रोल भले ही छोटा है पर उन्होंने अपना दिलदार किरदार काफी अच्छे से निभाया है। दिब्येंदु भट्टाचार्य मुख्य विरोधी ‘सेन’ के रूप में अच्छे लगते हैं। भोला के रूप में रवि किशन भी सही और स्वाभाविक लगते हैं। फिल्म में कुमुद मिश्रा और पवन मल्होत्रा ने भी अच्छा काम किया है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा का रोल छोटा है, लेकिन उन्होंने अपना किरदार काफी अच्छे से निभाया है। अन्य कलाकरों ने भी अपने छोटे किरदार से इस फिल्म में जान डाला है।
Mission Raniganj Verdict
Mission Raniganj आपको बांधे रखती है और तेज़ गति से चलती भी है। पूरी फिल्म भावनाओ पर ही आधारित है और इस की भावनात्मक गहराई भी सराहनीय है। ये आपको समय-समय पर थोड़ा गुदगुदाती भी है और समाज में हर जगह व्याप्त राजनीति भी दिखाती है। खदान के दृश्य बिलकुल वास्तविक लगते हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक में थोड़े सुधार की गुंजाइश थी। लगभग सवा दो घंटे की इस फिल्म का अंत सबसे अच्छा लगता है। परिवार के साथ देखने के लिए यह फिल्म फ़िलहाल सबसे उपयुक्त है।
Thank you for making this Mission successful ✨
Experience this rescue thriller based on the story of Bharat’s true hero IN CINEMAS near you!
Book tickets now: https://t.co/37awU9Rt7h#MissionRaniganj #MissionRaniganjInCinemasNow #MissionRaniganjReview@akshaykumar… pic.twitter.com/D66iiK6Qxp— Pooja Entertainment (@poojafilms) October 6, 2023
Mission Raniganj Collection
फिल्म की रफ़्तार बॉक्स ऑफिस पर भले ही थोड़ी धीरे है पर उम्मीद लगाई जा रही है कि ये अपनी कहानी के शानदार कार्यान्वयन के दम पर आने वाले दिनों में रफ़्तार पकड़ेगी, खासतौर से 13 अक्टूबर को जब सिनेमा डे मनाया जा रहा होगा। मिशन रानीगंज का बजट करीब 95 करोड़ का है, जिसमें अक्षय कुमार ने फिल्म के लिए लगभग 45 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं और फिल्म का बाकी बजट प्रोडक्शन और अन्य कलाकारों पर खर्च किया गया है। इस फिल्म के प्रमोशन पर बिलकुल ही ध्यान नहीं दिया गया है क्योंकि निर्माताओं ने इसके गाने, सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स बेचकर पहले ही इसका बजट वसूल लिया है। इसके पीआर के लिए मुख्य कलाकार उपलब्ध ही नहीं हैं, अक्षय जहाँ अपनी अगली फिल्मों में लगे पड़े हैं वहीं परिणीति अपनी नई शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त हैं। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट बनने के लिए कम से कम 100 करोड़ कमाई करनी होगी जिसके लिए अभी के चर्चा के हिसाब से लम्बा इंतजार करना होगा।
Get ready to witness this edge of the seat rescue thriller on the big screen this weekend! 🙌
Book tickets now: https://t.co/37awU9Rt7hWatch the story of Bharat’s true hero with #MissionRaniganj IN CINEMAS NOW.@akshaykumar @vashubhagnani @ParineetiChopra @tinu1974… pic.twitter.com/TWXEvgJBWD
— Pooja Entertainment (@poojafilms) October 6, 2023
Mission Raniganj OTT Release
Mission Raniganj के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चलने के महीने बाद ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालाँकि अभी की तारीख फिक्स नहीं है पर सूत्रों के अनुसार इस फिल्म के 6 दिसंबर 2023 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने की उम्मीद है।