विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन और डायरेक्शन में मात्र 20 करोड़ के लागत से बनी 12वीं फेल सफलता के सभी सीमाओं को लांघ बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है IMDB पर 9.2 रेटिंग के साथ यह फिल्म अभी भी सिनेमाघर में दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है टाइगर 3 भी साथ में ही रिलीज हुई थी लेकिन उसकी रफ्तार अब धीमी में पड़ने लगी है.
साथ ही 12th Fail Movie अभी भी दर्शकों को दिलों से है नहीं पा रही है और अपने पांचवें हफ्ते में भी 5 करोड़ की कमाई कर ली है और कुल 50 करोड़ का आकड़ा पार कर ली है जो की एक बेहतरीन प्रदर्शन है टाइगर 3 जैसी मूवी सामने होने के बाद भी.
Table of Contents
12th Fail Earning : (Each Week)
12th Fail Earning Week 1 :- 13 Crore
12th Fail Earning Week 2 :- 14.11 Crore
12th Fail Earning Week 3 :- 08.54 Crore
12th Fail Earning Week 4 :- 09.48 Crore
12th Fail Earning Week 5 :- 05.55 Crore {Till Tuesday }
फिल्म के बेहतर प्रदार्शन के कारण –
फिल्म की ऐसी शानदार सफलता का श्रेय इसके कास्टिंग और निर्देशन को जाएगा फिल्में बहुत अच्छे-अच्छे डायलॉग और इस फिल्म की प्रमाणिकता है इस फिल्म से और भी कई सारे नाम जुड़े जैसे कि विकास दिव्यकीर्ति जो की यूपीएससी के क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा फेमस शिक्षक है जिनका इनफ्लुएंस बच्चों पर काफी ज्यादा है जो कि सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं। शानदार कहानी के कारण फिल्म को वर्ड ऑफ़ माउथ से भी काफी ज्यादा फायदा मिल रहा है.
इस फिल्म की तुलना 3 इडियट्स से भी की जा रही है जो की ऑल टाइम हिट है 3 इडियट्स में अभिभावकों और छात्रों साथ ही साथ शिक्षकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश था जो कि इस फिल्म में भी देखने को मिल रहा है।
12th Fail फिल्म की कहानी –
12वीं फेल फिल्म की कहानी आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के निजी जीवन यानी कि उनकी लव स्टोरी पर बनी है। कहानी आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के निजी जीवन की सच्ची कहानी है जिसमें वह कैसे 12वीं में फेल हुए, टेंपो चलाया और अपनी क्रश जो की एक टॉपर थीं, उनको प्रपोज किया और आईपीएस बने। फिल्म की कहानी बहुत ही शानदार और फिल्म में डायरेक्शन का भी काफी अच्छा अनुभव देखने को मिला है। फिल्म प्रेम के एंगल के साथ-साथ पढ़ाई की महत्वपूर्णता और जिंदगी के संघर्षों के बारे में भी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलता है।
12th fail Cast :
फिल्म में विक्रांत मैसी ने लीड रोल किया है और साथ में हैं मेधा शंकर,अनंत जोशी, अन्सुमान पुष्कर और प्रियांशु चटर्जी . इन्होने फिल्म में कमाल की अभिनय का प्रदर्शन किया है और जिस कारण फिल्म को बहुत ही शानदार रिव्यु मिल रहा है.
Few More posts to Look :
- Everything about Union Budget 2024 and Income Tax relief
- Amazon miniTV new Namacool Web Series Full Review
- Tujhpe Main Fida Web Series Amazon miniTV Amazon miniTV Full Review
- Rangeen Kahaniyan S5 ALTT Haseeno ka Mayajaal Web Series hot Cast Actress Review
- Watch New Ullu Laal Mirch Web Series Review, Cast, Hot Actress all Details
2 thoughts on “12th Fail Earning : छठे हफ्ते में भी नहीं रुकी बारहवीं फेल की कमाई, सलमान की टाइगर 3 की रफ़्तार हुई धीमे”