UP T20 League – Schedule, Teams, Sponsors & Venue


IPL की तर्ज पर कई राज्य ने अपने T20 टूर्नामेंट की शुरुआत कर दी, इसी क्रम में शुरू हो रही उत्तर प्रदेश की अपनी पहली T20 लीग जिसका नाम है – यूपी टी20 लीग इसकी शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है। जो 30 अगस्त से 14 सितंबर तक चलेगी। इसकी शुरुआत सायं 5 बजे एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगी। इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सिलेब्रिटी टाइगर श्रॉफ, अमीषा पटेल, मीत ब्रदर्स आदि अपनी शानदार परफ़ोर्मेंस से अपने जलवे दिखाते नजर आएंगे। पहला मैच 30 अगस्त को कानपूर में कानपुर सुपर स्टार और नोएडा सुपरकिंग्स की टीमों के बीच होगा। 

up-t20-league-logo
यूपी टी20 लीग में टीम इंडिया में खेल रहे भुवनेश्वर कुमार, नितीश राणा, रिंकू सिंह, यश दयाल, शिवम मावी के साथ-साथ युवा प्रतिभा मोहसिन खान, प्रियम गर्ग, कार्तिक त्यागी, ध्रुव जुरेल आदि कई खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट में ख़ासकर उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी ही खेलते हुए नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट से नए खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के 6 शहरों के नाम पर 6 टीमों की घोषणा की गई है।

Introducing UPT20: A New Era of Cricket in our very own Uttar Pradesh! Get ready to witness the game-changing spectacle. #UPT20 #AbMachegaBawaal #UnstoppableUP pic.twitter.com/GdgMFqsf1v

— UPCA (@UPCACricket) August 19, 2023


UP T20 Team Name & Auction
यूपी टी20 लीग की सबसे महंगी टीम Kanpur Superstars है जो 7.2 करोड में बिकी और सबसे कम में Meerut Mavericks जो 5.5 करोड़ में बिकी है।

कानपुर – Kanpur Superstars – 7.2 करोड़ 
वाराणसी – Kashi Rudras – 6.5 करोड़ 
लखनऊ – Lucknow Falcons – 6.0 करोड़ 
गोरखपुर – Gorakhpur Lions – 6.0 करोड़ 
नॉएडा – Noida Super Kings – 6.0 करोड़ 
मेरठ – Meerut Mavericks – 5.5 करोड़ 

up-t20-league-teams



UP T20 Player Auction
यूपी टी20 लीग में खिलाड़ियों की नीलामी को 4 भागों में बांटा गया, जो हैं – मार्क्समैन प्लेयर, ग्रेड ए प्लेयर, ग्रेड बी प्लेयर, ग्रेड सी प्लेयर। जिसमें मार्क्समैन प्लेयर वे खिलाड़ी है जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम या फिर इंडियन प्रीमियर लीग IPL में अपना योगदान दिया है। बाकी Grade A, B and C में युवा प्रतिभावान उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी आते हैं।
मार्क्समैन प्लेयर का बेस प्राइस ₹10 लाख, ग्रेड ए खिलाड़ी का ₹5 लाख, ग्रेड बी का ₹3 लाख, ग्रेड सी का ₹1.5 लाख निर्धारित किया गया।

UP T20 League Teams
यूपी टी20 लीग में शामिल 6 टीमों के खिलाडियों की जानकारी नीचे टीमवाइज दी गई है.

Kanpur Superstars टीम में अक्षदीप नाथ और अंकित राजपूत जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ी शामिल है.

Unleashing the stars of Kanpur 😎

How’s the josh, Kanpur fans? 🔥#KanpurSuperstars #UPT20 #UPCA #AbMachegaBawaal | @ShuklaRajiv pic.twitter.com/vYrL7rzDAU

— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 20, 2023


Kashi Rudras टीम में करण शर्मा और शिवम मावी जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ी शामिल है.

Ready to unleash the might of Kashi🔥💪

A team which has all bases covered 😎#KashiRudras #AbMachegaBawaal #UPCA | @ShuklaRajiv pic.twitter.com/Yx5oBQFvp8

— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 20, 2023


Lucknow Falcons टीम में प्रियम गर्ग और यश दयाल जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ी शामिल है.

Ready to Soar high is what #LucknowFalcons are set to do 🦅

Kaisa laga aap sab ko Lucknow ka ye nawabi andaaz? 🤩#UPT20 #UPCA #AbMachegaBawaal | @ShuklaRajiv @LucknowFalcons pic.twitter.com/Jk9dFK3CcU

— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 20, 2023


Gorakhpur Lions टीम में ध्रुव ज्यूरल और मोहसिन खान जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ी शामिल है.

The ‘pride’ of Gorakhpur are all set to make their statement in the #UPT20 🦁🤩

Are you ready to roar with them? 😉#GorakhpurLions #UPCA #AbMachegaBawaal | @UPCACricket @ShuklaRajiv pic.twitter.com/9rQOnuZedd

— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 20, 2023


Noida Super Kings टीम में नितेश राणा और भुवनेश्वर कुमार जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ी शामिल है.

Super Kings & champions are synonyms to each other in T20s 🤩

Noida fans, will this squad bring the trophy in the inaugural season? 🏆#NoidaSuperKings #UPT20 #UPCA #AbMachegaBawaal | @ShuklaRajiv pic.twitter.com/Xj0sc27bNx

— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 20, 2023


Meerut Mavericks टीम में रिंकू सिंह और कार्तिक त्यागी जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ी शामिल है.

A true team of Mavericks indeed 😎#Meerut‘s team looks ready to battle in the #UPT20 🤩#MeerutMavericks #UPCA #AbMachegaBawaal | @ShuklaRajiv pic.twitter.com/bT0zLnht8V

— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 20, 2023


UP T20 2023 Schedule
यूपी टी20 लीग की टीमें- कानपुर सुपर स्टार, लखनऊ फाल्कंस, गोरखपुर लायंस, काशी रुद्रांश, मेरठ मेवरिक्स, नोएडा सुपर किंग्स टूर्नामेंट में 30 अगस्त 2023 से भिड़ेंगी और इसका फाइनल मुकाबला 16 सितंबर 2023 को खेला जाएगा। सभी टीमों को शुरुआती राउंड में 2-2 बार एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलने हैं। इसके बाद जो टॉप चार टीमें होंगी, उनके बीच सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। इस टूर्नामेंट के सारे मुकाबले कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। इस लीग का पूरा शेड्यूल नीचे दिया जा रहा है।

Jiska tha aap sabhi ko intezaar, wo aa gaya hai aapki nazron ke saamne 🤩

Pesh karte hain #UPT20 ka schedule 📜

📍 Green Park, Kanpur#UPCA #AbMachegaBawaal | @ShuklaRajiv pic.twitter.com/6G9lZTcADk

— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 24, 2023

यूपी टी20 लीग के मैचों का पूरा शेड्यूल
कानपुर सुपर स्टार बनाम नोएडा सुपरकिंग्स – 30 अगस्त (7:30)
गोरखपुर लायंस बनाम लखनऊ फाल्कंस – 31 अगस्त (3:30)
काशी रुद्रांश बनाम मेरठ मेवरिक्स – 31 अगस्त (7:30)
मेरठ मेवरिक्स बनाम कानपुर सुपर स्टार – 1 सितंबर (3:30)
गोरखपुर लायंस बनाम नोएडा सुपरकिंग्स – 1 सितंबर (7:30)
लखनऊ फाल्कंस बनाम नोएडा सुपरकिंग्स – 2 सितंबर (3:30)
कानपुर सुपर स्टार बनाम काशी रुद्रांश – 2 सितंबर (7:30)
मेरठ मेवरिक्स बनाम गोरखपुर लायंस – 3 सितंबर (3:30)
कानपुर सुपर स्टार बनाम लखनऊ फाल्कंस – 3 सितंबर (7:30)
गोरखपुर लायंस बनाम कानपुर सुपर स्टार – 4 सितंबर (3:30)
काशी रुद्रांश बनाम लखनऊ फाल्कंस – 4 सितंबर (7:30)
नोएडा सुपरकिंग्स बनाम मेरठ मेवरिक्स – 5 सितंबर (3:30)
काशी रुद्रांश बनाम गोरखपुर लायंस – 5 सितंबर (7:30)
नोएडा सुपरकिंग्स बनाम काशी रुद्रांश – 6 सितंबर (3:30)
लखनऊ फाल्कंस बनाम मेरठ मेवरिक्स – 6 सितंबर (7:30)
नोएडा सुपरकिंग्स बनाम कानपुर सुपर स्टार– 7 सितंबर(3:30)
लखनऊ फाल्कंस बनाम गोरखपुर लायंस – 7 सितंबर (7:30)
कानपुर सुपर स्टार बनाम मेरठ मेवरिक्स – 8 सितंबर (3:30)
नोएडा सुपरकिंग्स बनाम गोरखपुर लायंस – 8 सितंबर (7:30)
मेरठ बनाम काशी रुद्रांश – 9 सितंबर (3:30)
लखनऊ फाल्कंस बनाम कानपुर सुपर स्टार – 9 सितंबर (7:30)
नोएडा सुपरकिंग्स बनाम लखनऊ फाल्कंस– 10 सितंबर (3:30)
गोरखपुर लायंस बनाम मेरठ मेवरिक्स – 10 सितंबर (7:30)
काशी रुद्रांश बनाम कानपुर सुपर स्टार – 11 सितंबर(3:30)
मेरठ मेवरिक्स बनाम नोएडा सुपरकिंग्स – 11 सितंबर (7:30)
लखनऊ फाल्कंस बनाम काशी रुद्रांश – 12 सितंबर (3:30)
कानपुर सुपर स्टार बनाम गोरखपुर लायंस – 12 सितंबर (7:30)
गोरखपुर लायंस बनाम काशी रुद्रांश – 13 सितंबर (3:30)
मेरठ मेवरिक्स बनाम लखनऊ फाल्कंस – 13 सितंबर (7:30)
काशी रुद्रांश बनाम नोएडा सुपरकिंग्स – 14 सितंबर (3:30)
सेमी-फाइनल 1 – 15 सितंबर (3:30 pm)
सेमी-फाइनल 2 – 15 सितंबर (7:30 pm)
फाइनल – 16 सितंबर (7:30 pm)

#UPT20 mein kaunsi team lag rahi hai aapko sabse zyada strong? 🤔

__________👇#UPCA #AbMachegaBawaal | @ShuklaRajiv pic.twitter.com/ieS7jE6pRS

— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 24, 2023

UP T20 LIVE/TV Stream

यूपी टी20 लीग के सभी मुकाबलों का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर किया जाएगा।

वहीं अगर आप इसे टीवी या मोबाइल पर भी LIVE देखना चाहते हैं तो इसका सीधा प्रसारण आप JioCinema App पर देख सकते हैं। 
up-t20-league-schedule
UP T20 League Sponsors

यूपी टी20 लीग का टाइटल स्पांसर जिओ (Jio) है, ऑफिसियल स्पांसर अडानी Adani और विमल Vimal हैं। हेल्थकेयर पार्टनर मेडुलेन्स Medulance और रेडियो पार्टनर Fever FM है। 

UP T20 2023 Venue

यूपी टी20 लीग के सभी मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे। यूपी टी-20 लीग को देखने के लिए मात्र 100, 200 और 400 रुपए तक में टिकट उपलब्ध हैं या पेटीएम इनसाइडर के जरिए आप टिकट ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
up-t20-league-tickets
यूपीसीए द्वारा जारी किए गए टिकट रेटों में दर्शक 100 रुपए में स्टॉल और बालकनी के टिकट खरीद सकते हैं। जबकि 200 रुपयों में पवेलियन ग्राउंड व पवेलियन बालकनी और 400 रुपयों में वीआईपी पवेलियन की सीट बुक कर सकते हैं।
up-t20-league-trophy

UP T20 लीग की इस पूरी जानकारी के साथ ही इसके पहले संस्करण को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन यूपीसीए ने कमर कस रखी है। यूपीसीए के चेयरमैन डॉ. निधिपति सिंघानिया ने कहा भी कि देश में क्रिकेट की सफलता और बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए हम इस टूर्नामेंट को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे और इसमें खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा साबित करने का भरपूर मौका मिलेगा। वहीं बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी इस लीग के माध्यम से युवाओं को प्रतिभा दिखने का सही प्लेटफॉर्म मिलने की बात कही। 

Leave a Comment