SHANKAR – Adi Shankaracharya Movie

Shankar

“लगान’, ‘जोधा अकबर’ और ‘पानीपत’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर तारीफ बटोरने वाले निर्देशक आशुतोष गोवारिकर अब एक अन्य शानदार फिल्म लेकर आ रहे हैं। ‘शंकर’ नाम से बनने जा रही यह फिल्म आदि शंकराचार्य पर आधारित होगी और इसका निर्माण ‘आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास’ करने जा रहा है।  

Shankar-Adi-Shankaracharya-movie

मध्य प्रदेश के ऑकरेश्वर में महान भारतीय वैदिक विद्वान, दार्शनिक और शिक्षक आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा ‘Statue of Oneness’ (एकात्मता की मूर्ति) के अनावरण के बीच आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास ने आशुतोष गोवारिकर के साथ मिलकर आदि शंकराचार्य पर फिल्म बनाए जाने की घोषणा की है। इस प्रतिमा का अनावरण हाल ही में मध्य प्रदेश के ओम्कारेश्वर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। 

सनातन धर्म के पुनरुद्धारक आचार्य शंकर की 108 फ़ीट ऊँची भव्य व दिव्य ‘एकात्मता की मूर्ति’ का अनावरण एक ऐतिहासिक अवसर होगा। ‘अद्वैत लोक’ के शिलापूजन के साथ एक वेदान्त के लोकव्यापीकरण का नया अध्याय प्रारम्भ होगा। #ekatmadham #adishankaracharya #statueofoneness #wordsofwisdom pic.twitter.com/IXl2UiHfxG

— Ekatma Dham (@EkatmaDham) September 9, 2023

फिल्म ‘शंकर‘ को लेकर आशुतोष का कहना है, “आदि शंकराचार्य भारतीय इतिहास में एक महत्त्वपूर्ण आध्यात्मिक व्यक्तित्व रहे हैं। उनके उपदेश आज भी दुनियाभर में गूंजते हैं। न्यास और एकात्म धाम के सहयोग से सिनेमाई कैनवस पर आदि शंकराचार्य के जीवन और शिक्षाओं को प्रस्तुत करने का मौका मिलना मेरे लिए गर्व की बात है।’ आशुत्तोष ने कहा, “मेरा मकसद हमेशा ऐसी फिल्में बनाने का रहा है, जो मनोरंजन के साथ-साथ बड़ा संदेश भी देने का काम करे।” 

मध्यप्रदेश की धरती से सनातन का सतत् जागरण हो रहा है।

ओंकारेश्वर में बन रही आचार्य शंकर की 108 फीट की प्रतिमा भारत की भूली बिसरी सनातन प्रतिष्ठा को संजोने का उपक्रम है।#EkatmaDham #Omkareshwar #AdiShankaracharya #MadhyaPradesh pic.twitter.com/aIsKDC65hA

— Ekatma Dham (@EkatmaDham) September 12, 2023

आशुतोष गोवारिकर ने कहा कि ‘मैं आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास और एकात्म धाम के सहयोग से, एक सिनेमाई प्रस्तुति – शंकर के माध्यम से आदि शंकराचार्य के जीवन और ज्ञान को उजागर करने का अवसर पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’

I am deeply honoured to have the opportunity, to illuminate the Life and Wisdom of Adi Shankaracharya, 🙇 through a cinematic rendition – SHANKAR, in collaboration with Acharya Shankar Sanskritik Ekta Nyas and @EkatmaDham@agppl #sunitagowariker#Shankar #AdiShankaracharya pic.twitter.com/GtvibzFdEV

— Ashutosh Gowariker (@AshGowariker) September 22, 2023

Ashutosh Gowariker said ‘I am deeply honoured to have the opportunity, to illuminate the Life and Wisdom of Adi Shankaracharya, through a cinematic rendition –  SHANKAR, in collaboration with Acharya Shankar Sanskritik Ekta Nyas and Ekatma Dham’.


Shankar movie is about ?

Shankar movie is to illuminate the Life and Wisdom of Adi Shankaracharya.

Makers of Shankar Adi Shankaracharya movie ?

Ashutosh Gowariker making it with in collaboration with Acharya Shankar Sanskritik Ekta Nyas and Ekatma Dham.

Statue of Oneness is for ?

It belongs to Adi Shankaracharya,i.e., Statue of oneness (Ekatmata Ki Pratima) or Statue of Shankaracharya.

Place and height of Statue of Oneness

This 108-ft tall oneness statue is situated on the Mandhata mountain in Omkareshwar, Madhya Pradesh.



ऐसी ही अन्य नई खबरों के लिए जुड़िये हमसे टेलीग्राम के जरिए

reviewguys-telegram

Leave a Comment