National Cinema Day – 13 October Release

Cinema Day Release

national-cinema-day-13-october-99-ticket

आप सभी सिनेमा लवर्स के लिए खुशखबरी है। 13 अक्टूबर को National Cinema Day के मौके पर आपको आप अपने नजदीकी मल्टीप्लेक्स में बड़ी छूट मिलने वाली है। किसी भी फिल्म का टिकट मिलेगा आपको सिर्फ ₹99 में, जी हां नेशनल सिनेमा डे पर एक बार फिर से आप दर्शकों को सस्ते दामों में मूवी के टिकट मिलेंगे। दरअसल मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी एमआईए ने घोषणा की है कि इस साल 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा दे मनाया जाएगा। जिसमें 13 अक्टूबर को फिल्म प्रशंसक देशभर के सिनेमाघरों में सिर्फ ₹99 रुपए प्रति व्यक्ति की दर से सिनेमाघरों में फिल्म देख सकेंगे। एसोसिएशन ओर से जारी बयान में कहा गया कि PVR, IMAX, Miraj जैसे कई और मल्टीप्लेक्स ने देशभर की चार हजार से ज्यादा स्क्रीन्स के साथ नेशनल सिनेमा डे पर अपनी हिस्सेदारी देंगे। 13 अक्टूबर को शुक्रवार का दिन है तब कई सारी नई फिल्में रिलीज़ होंगी और साथ में पहले से रिलीज़ बड़ी फिल्म भी थिएटर्स में दिखाई जाएँगी। जिसमें मुख्य रुप से अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज और भूमि पेडणेकर की थैंक यू फॉर कमिंग लगी रहेंगी। इनके साथ ही कई नई फिल्में भी रिलीज़ होंगी जिनकी लिस्ट नीचे दी गयी है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस साल 13 अक्टूबर को दर्शकों की संख्या का पिछला रिकॉर्ड टूट जाएगा। जहाँ बहुत सारे लोग फिल्म टिकट के महंगे होने के कारण मूवी देखने नहीं जा पाते तो आप तैयार हो जाइए और नीचे दिए लिस्ट में से अपनी पसंद की फिल्म देखने 13 अक्टूबर को पने नजदीकी सिनेमाघर में पहुंच जाइए।

National Cinema Day Release

Dono : यह एक बॉलीवुड फिल्म है जिसमें नए अभिनेता राजवीर देयोल ने अभिनय किया है। ये फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज हो गयी है, आप 13 अक्टूबर को इसे देख सकते हैं। 

Mission Raniganj – द ग्रेट भारत रेस्क्यू: इस फिल्म में अक्षय कुमार हैं, जो वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है। यह फिल्म भी 6 अक्टूबर को रिलीज हो गयी है। 

Thank You for Coming : एक एडल्ट-कॉमेडी-ड्रामा बॉलीवुड फिल्म जिसमें भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म भी 6 अक्टूबर को रिलीज हो गयी है।

13 October Releases

13-october-release

Guthlee Ladoo : यह एक गरीब सफाई कर्मचारी परिवार के एक युवा लड़के की कहानी है। इस फिल्म में संजय मिश्रा भी कलाकार हैं। यह फिल्म 13 अक्टूबर को रिलीज होगी। 

Dhak Dhak : चार निडर महिलाओं (रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा, फातिमा सना शेख, संजना सांघी) द्वारा आत्म-खोज की यात्रा, जो कई चुनौतियों का सामना करते हुए दिल्ली से दुनिया के सबसे ऊंचे मोटर योग्य दर्रे खारदुंग ला तक मोटरसाइकिल से रोड ट्रिप पर निकलीं हैं।

Ab To Sab Bhagwan Bharose : यह शिलादित्य बोरा द्वारा निर्देशित एक ड्रामा बॉलीवुड फिल्म है। फिल्म की स्टार कास्ट में विनय पाठक, मनु ऋषि चंदा मुख्य भूमिका में हैं। 

Darran Chhoo : इसमें जिंदगी के हर मोड़ पर मुश्किलों का सामना कर रहा मानव अवस्थी (करण पटेल) निराश होकर अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश करता है, लेकिन जिंदगी यहां भी उसका साथ नहीं देती।

Tantiram- Chapter 1: शिवकाशी की कहानियाँ: यह एक तेलुगु रहस्य थ्रिलर फिल्म है जिसमें श्रीकांत गुर्रम और प्रियंका शर्मा ने अभिनय किया है।

ऊपर ये हैं वो फिल्में जो 5 अक्टूबर से 13 अक्टूबर के बीच रिलीज हो गयी/रही हैं। आप इन्हें National Cinema Day के मौके पर अपने पास के किसी भी सिनेमा हॉल में देख सकते हैं।

ऐसी ही अन्य नई मजेदार खबरों के लिए जुड़िये हमारे चैनल से…

reviewguys-telegram
reviewguys-whatsapp

Leave a Comment