मात्र तीन दिनों में ही 200 करोड़ कमाई का आकड़ा पार कर सलमान खान की फिल्म Tiger3 सिनेमाघरों में गर्दा काट रही है। साथ में देश में वर्ल्ड कप का खुमार चला रहा है, अपनी टीम इंडिया फाइनल तक पहुँच गयी है। इस बीच जनता और क्या देख सकती है, इस समस्या का हल देने के लिए हमारे तरफ से ये पोस्ट प्रस्तुत है। जिसमें इस हफ्ते थिएटर्स और ओटीटी पर आने वाले फिल्मों की पूरी जानकारी दी जा रही है।
Theatre Releases this Week
इस हफ्ते शुक्रवार के दिन Khichadi का सीक्वल सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। ये एक बहुत ही पॉपुलर सीरियल था, इसके बाद इसका इसे फिल्म का रूप दिया गया और इसका पहला भाग सुपरहिट रहा था। इस फिल्म में सुप्रिया पाठक, राजीव मेहता, अनंग देसाई, वंदना पाठक, जमनादास मजेठिया मुख्य भूमिका में हैं।
छोटे नजत की एक और फिल्म Sab Moh Maya Hai भी इसी हफ्ते रिलीज़ हो रही है, जिसमें बेरोजगारी के मुद्दे के बीच पिता-पुत्र के रिश्ते को दिखाया गया है। इसमें शरमन जोशी, अन्नू कपूर, तन्मय नागर, हैरी मीना मुख्य भूमिका में हैं।
हॉलीवुड फिल्मों के शौक़ीन लोगों के लिए फेमस The Hunger Games सीरीज की पांचवी फिल्म The Hunger Games: The Ballad of Songbirds & Snakes भी इसी हफ्ते रिलीज़ हो रही है।
Major OTT Releases this Week
ओटीटी पर इस हफ्ते कुछ अच्छी फिल्में रिलीज़ हो रही हैं। जिसमें पहला नाम तारा सुतारिया के मुख्य किरदार वाले फिल्म Apurva का है। ये एक रोडसाइड थ्रिलर फिल्म है, जो बुधवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुकी है। तारा सुतारिया, राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकारों की बेहतरीन काम की वजह से इस फिल्म की बहुत प्रशंसा की जा रही है, इसका रिव्यु आप यहां पढ़ सकते हैं।
इस शनिवार को नेटफ्लिक्स पर भोपाल गैस त्रासदी पर यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित सीरीज The Railway Men रिलीज़ की जाएगी। ये एक सर्वाइवल थ्रिलर सीरीज है जिसमें आर. माधवन, जूही चावला, केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा, दिव्येंदु शर्मा, दि्येंदु भट्टाचार्य और बाबिल खान जैसे मंझे हुए कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं ।
इसके अलावा नेटफ्लिक्स पर ही थिएटर्स में दहाड़ मचाने वाली थलापति विजय की फिल्म Leo भी इसी हफ्ते रिलीज़ की जाएगी। जिसकी अभी तक कोई ऑफिसियल सूचना तो नहीं है पर क्रिटिक अपने सूत्रों से इसे 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने की बात कर रहे हैं।