आजकल किसी भी फिल्म के हिट होने के बाद उसके सीक्वल यानि दूसरे पार्ट की बात होने लगती है। तो क्या जवान का भी दूसरा पार्ट भी आएगा या नहीं क्योंकि इसने तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं जैसे- 3 दिनों में ही फिल्म ने केवल भारत से 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म जवान बन गई है। साउथ से भी पहले 3 दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म जवान हो गई है।
इतने सारे रिकॉर्ड और रिलीज़ से पहले ही इसके सीक्वल के बारे में जब किसी प्रशंसक ने शाहरुख़ खान से ट्विटर पर #AskSRK सेशन में पूछा था कि जवान 2 कब आएगा तो शाहरुख़ ने मजाकिया लहजे में उसका जवाब दिया था कि पहले ये वाली तो देख लो… बच्चे की जान लोगे क्या ???
आजकल शाहरुख़ ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और अपने तमाम चाहने वालों को फिल्म देखने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं और फिर से फिल्म देखने को भी बोल रहे हैं। इसी क्रम में एक फैन विजय सेतुपति की तारीफ करते हुए शाहरुख़ से बोला कि सर काली के साथ डील क्यों नहीं कर रहे ? तो शाहरुख़ ने भी इसके जवाब में विजय सेतुपति के काम प्रशंसा की और खुद को उनका बड़ा फैन भी बताया। साथ में यह भी लिखा कि काली का कालाधन तो ले लिया… अब देखो दूसरों के भी स्विस बैंक से लेकर आता हूँ… बस वीजा का ही वेट कर रहा हूँ हा हा!!
I am a big fan of Vijay sir too… par Kaali ka kaala dhan toh le liya ab dekho doosron ke bhi Swiss banks se lekar aata hoon… Buss visa ka hi wait kar raha hoon. Ha ha!!! https://t.co/bgrzn77VVD
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 9, 2023
भले ही यह जवाब शाहरुख खान ने मजाक में दिया हो सकता है पर इससे फैंस में उत्साह आ गया है। सभी यह जानने के लिए उत्सुक है कि जवान के अगले भाग की कहानी क्या हो सकती है। अगर आपने जवान देख लिया होगा तो आपको पता होगा कि अंत में संजय दत्त के कैमियो वाला किरदार कुछ स्पेशल है। संजय दत्त ने जवान में माधवन नायर का किरदार निभाया है लेकिन कहानी के अंत/क्लाइमेक्स में संजू बाबा के जरिये फैंस को इशारा दिया गया है कि आज़ाद और विक्रम राठौड़ को बंद लिफाफे में स्विस बैंक का अगला टास्क दिया गया है। जहाँ उसके साथ उसकी टीम की पाँचों लड़कियाँ और नयनतारा भी हैं। कहानी में अभी तक छह में से से बस तीन लड़कियों की ही कहानी बताई गयी है (किसान,स्वास्थ्य और प्रदूषण) बाकी तीन की कहानी आगे जारी हो सकती है और उसमें नयनतारा की भी कहानी जोड़ी जा सकती है। वहीं आपने अगर ध्यान दिया हो तो काली जब चुनाव जीतने के लिए फण्ड जुटाने रूस गया था तो जिसने उसे 80% पैसा दिया और अपने पैसों की सुरक्षा के लिए धमकाया भी। वह खलनायक अब काली के मरने के बाद अपने पैसों को ऐसे ही नहीं खो देगा, उसका भी बदला बाकी ही है। जवान के निर्देशक एटली ऐसी मसालेदार कहानी को आगे जारी रखने में माहिर हैं।
जवान में दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपति ने शानदार काम किया और उन दोनों की मौत के बाद उनका रोल खत्म हो गया है, उसी तरह प्रियामणि के किरदार की भी मौत हो जाती है, तो अगले भाग में ये जिन्दा होंगे नहीं। इनकी जगह एक-दो नई हेरोइन की एंट्री हो सकती है। विलेन के तौर पर फिर से साउथ का बड़ा नाम देखने को मिल सकता है फ़िलहाल अजीत कुमार की चर्चा है और शाहरुख़ भी उन्हें खासा पसंद करते है। जवान 2 में साउथ स्टार थलापति विजय की भी एंट्री हो सकती है क्योंकि इसी भाग में उनका नाम चर्चा में था और वो एटली के पसंदीदा हैं।
अभी तो जवान का खुमार ही एक-दो महीने तक चलेगा उसके बाद इसके मेकर्स का कोई ऑफिसियल एलान होगा कि जवान 2 आएगा भी या नहीं और आएगा तो कब तक। शाहरुख़ भी अभी अपने दूसरे फिल्म में व्यस्त हैं, जिसके सलमान खान की टाइगर 3, राजकुमार हिरानी की डंकी और करण जौहर के साथ एक फिल्म और अपने प्रोडक्शन हाउस से अपने बेटे-बेटी को भी लॉन्च कर सकते हैं। इसलिए अगले एक-दो साल तक तो जवान 2 की रिलीज़ नजर नहीं आती, फिर भी आगे की कोई भी अपडेट आता है तो सबसे पहले आपको यहीं reviewguys.in पर दिया जाएगा। तबतक बने रहिए हमारे साथ और आजाद की तरह आप भी पैसा, जात-पात, धर्म-संप्रदाय के नाम पर जो भी आपसे वोट मांगने आए, उससे सवाल पूछो कि तुमने मेरे लिए अबतक क्या किया है और अगले 5 साल तक तक मेरे लिए क्या करोगे?
ऐसी ही अन्य नई खबरों के लिए जुड़िये हमसे टेलीग्राम के जरिए
Post Views: 83