Watch Tapish Web Series Hunt Cinema Review, Cast, hot Actress details

Hunt Cinema लेकर आया है आपके लिए नया Tapish Web Series. जिसमें आपको एक मालिक और उसके नौकर की पारिवारिक स्तिथि और उनका जुड़ाव देखने को मिलता है। इस तपिश वेब सीरीज में कुछ नए चेहरों के साथ एक नई कहानी भी मिलती है जिसका वर्णन आगे इस पोस्ट में इसके किरदारों और उनके असल नाम के साथ किया गया है।

Hunt Cinema Tapish Webseries Details

Series TitleTapish
PlatformHunt Cinema
SeasonSeason 1
Total Episode4 Episode
Duration20 minutes
Lead CastGaurav Singh, Ravindar Yadav, Aayat, Aayushi
DirectorAkash
LanguageHindi
GenreFamily Drama, Romance
Release Date4 March 2024

Hunt Tapish Web Series Story

तपिश वेब सीरीज की कहानी शुरू होती है एक चित्रकार के घर से जो हमेशा अपनी कला में खोया रहता है। अपनी पत्नी सोना को भी समय नहीं दे पता जिससे वो काफी नाराज़ रहती है। इनका नौकर है सत्यम जो गाँव गया हुआ है। मालिक गोवा जाने की तैयारी में है तभी वो शहर वापस कमाने लौट आता है। अपनी पत्नी को गाँव में छोड़कर अपने होने वाले बच्चे के भविष्य के लिए पैसा इकठ्ठा करने।

पति के गोवा जाने के बाद सोना अपने अकेलेपन से जूझ रही होती है तभी उसे अपने नौकर सत्यम का सहारा मिलता है। लेकिन ये अनुचित काम सोना से छिप नहीं पाता है और पति के लौटने के बाद सब कुछ उसे बता देती है। अब आगे उसका पति क्या करता है ये तो आपको इस तपिश को देखने से ही पता चलेगा।

Tapish Web Series Cast Hunt Cinema

  • Aayat
  • Aayushi
  • Gaurav Singh
  • Ravindar Yadav
hunt-cinema-tapish-web-series-cast-actress-name

इस तपिश सीरीज में मालिक के रोल में रविंदर यादव और मालकिन सोना के रोल में आयत है। वहीं नौकर सत्यम के रोल में गौरव सिंह और उसकी पत्नी की भूमिका आयुषी भौमिक ने निभाई है। इसमें इन चारों की ही शानदार केमिस्ट्री देखना सुखद है। लगातार एक ही चेहरे को देख कर ऊब चुके दर्शकों के लिए इसमें एक नई अभिनेत्री आयत दिखती है। वही आयुषी भौमिक को भी काफी समय बाद देखना अच्छा लगता है।

Watch Hunt Cinema Tapish Web Series

इस तपिश वेब सीरीज में कुल 4 एपिसोड रिलीज़ हुए हैं, जिनकी औसत लम्बाई 20 मिनट की है, जिसे पूरा देखने में आपको सवा घंटे लग सकते हैं। मात्र चार किरदारों वाले इस सीरीज में फालतू का कोई दृश्य नहीं जोड़ा गया है, बस इन चारों में ही इसे बेहतरीन ढंग से फिल्माया दिया गया है। कमी इसके ऑडियो में है, जिसकी डबिंग की क्वालिटी एकदम बेकार लगती है। खैर आप नीचे दिए इसके ट्रेलर देखकर इसे देखने के लिए हंट सिनेमा पर जा सकते हैं।

Also Watch – STD PCO Hot Web Series

Hunt Cinema Tapish Web Series Trailer

Hunt Cinema is a video on demand streaming services that offer a wide variety of genres from drama, horror, suspense, thriller to comedy & erotic and beyond that.

About Tapish Webseries

Tapish is the latest Webseries streaming on Hunt Cinema App.

Hunt cinema Tapish Webseries cast actress

Gaurav Singh, Ravindar Yadav, Aayat, Aayushi

Tapish Webseries release date

Tapish Webseries is release on 2 March 2024 at Hunt Cinema App.

Leave a Comment