Hulchul ऐप पर एक नई Bachpana Web Series आई है। जिसमें आप मशहूर अभिनेत्री Khushi Mukherjee लीड अवतार में देखने को मिलती है। इस वेब सीरीज और इसके किरदार बड़े ही मजेदार हैं, जिनके बारे में हम आगे इस पोस्ट में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।
Table of Contents
Hulchul Bachpana Webseries Details
Series Title | Bachpana |
Platform | Hulchul |
Season | Season 1 |
Total Episode | 7 Episode |
Duration | 150+ minutes |
Lead Cast | Khushi Mukherjee, Asraf Khan, Payal, Rupesh, Ranjan |
Director | Porus |
Language | Hindi |
Genre | Family, Drama, Romance |
Release Date | 7 March 2024 |
Bachpana Web Series Story Hulchul App
इस बचपन वेब सीरीज की कहानी शुरू होती है एक छोटे से परिवार से जिसमें सिर्फ दो व्यक्ति एक अंधा पति जो प्रोफेसर के तौर पर काम करता है और उसकी खूबसूरत पत्नी जो की रजनी यानी खुशी मुखर्जी हैं। एक दिन रजनी के घर उसकी बहन अपने एक बेटे और बेटी के साथ आती है। वह गर्भवती होती है और अपने कुछ रीति-रिवाज के अनुसार मायके जाने के लिए अपने इन दोनों बड़े बच्चों को उनकी मौसी के घर छोड़ जाती है।
अब दोनों बच्चे अपने मौसी-मौसा के साथ अपनी बचकानी हरकतें करते हैं। लड़का वीर कुछ ज्यादा ही मासूम होता है इसलिए रजनी मौसी उसकी हमेशा मदद करते रहती है। वही लड़की जिया को भी अपने अंधे मौसा और उन पर क्रस हो जाता है। अब ये दोनों बच्चे अपने मौसी-मौसा के साथ बहुत ही खुशी से अपने दिन काट रहे होते हैं तभी एक पड़ोसी उनकी इस जिंदगी में दाखिल हो जाता है। जो उन्हें अपने शर्तों पर इस्तेमाल करता है जिसका पता आपको यह बचपना वेब सीरीज देखने के बाद चल जाएगा।
Hulchul Bachpana Web Series Cast
- Khushi Mukherjee
- Asraf Khan
- Payal
- Rupesh
- Ranjan
इस बचपन वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में आपको इस मुखर्जी और अशरफ खान देखने को मिलते हैं यह दोनों पति-पत्नी और मौसी मौसी का किरदार कर रहे हैं। इनके अलावा उन दोनों बच्चों यानी जिया और वीर का किरदार पायल और रूपेश ने किया है। उस अजनबी पड़ोसी पवन का रोल रंजन ने किया है।
Bachpana Web Series Actress Hulchul
- Khushi Mukherjee
- Payal
इस सीरीज में मुख्य रूप से आपको दो अभिनेत्रियां देखने को मिलती हैं। सबसे पहले तो बड़ी और मुख्य भूमिका में आपको इस मुखर्जी का नया अवतार देखने को मिलेगा जो मौसी के तौर पर अपने बच्चों का बहुत ध्यान रख रही होती है। वह अपने भतीजे वीर के बचकानी हरकतों में भरपूर सहयोग देती है। दूसरी अभिनेत्री उसकी भतीजी के तौर पर पायल है, जो अपने अंधे मौसी पर फिदा हो जाती है और एक ऐतिहासिक कदम उठाती है, जिसकी भरपाई उसे आखिर में करनी ही पड़ती है।
Watch Bachpana Web Series on Hulchul
इस वेब सीरीज में कल 7 एपिसोड है जिन्हें दो भागों में रिलीज किया गया है। पहला भाग में आपको इसके तीन एपिसोड एक साथ देखने को मिलते हैं जिनकी कुल अवधि 1 घंटे के करीब की है। वहीं इसके दूसरे भाग में कुल चार एपिसोड रिलीज हुए हैं जिनकी कुल अवधि डेढ़ घंटे का करीब पहुंच जाती है।
Hulchul Bachpana vs Primeplay Nadaan Series
Hulchul Bachpana वेब सीरीज इससे साल भर पहले प्राइमप्ले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नादान नाम PrimePlay Nadaan से आ चुका है। आप शायद इस सीरीज को देख भी होंगे अगर नहीं देखे हैं तो नीचे इसका ट्रेलर दिया गया है आप उससे अंदाजा लगा सकते हैं। दर्शकों का कहना है कि यह सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म वाले मिले हुए हैं और अपने ही पुराने सीरीज को नए प्लेटफार्म पर नए नाम से रिलीज करते जा रहे हैं।
About Bachpana Webseries
Bachpana is a new Webseries streaming now on Hulchul App.