हिंदी सिनेमा में ऐसा पहली बार हुआ है जब घरेलु बॉक्स आफिस पर एक ही साल में दो फिल्में 400 करोड़ रुपये की कमाई के पार निकल गई हैं। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ‘पठान’ के बाद अब सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2‘ की भी इस एक्सक्लूसिव 400 करोड़ क्लब में एंट्री हो गई है।
‘गदर 2‘ ने रिलीज़ के 12वें दिन यह शानदार कारनामा कर दिखाया है। फिल्म ‘पठान’ ने 400 करोड़ क्लब में रिलीज़ के 11वें दिन ही एंट्री मार दी थी। रिलीज़ के 12वे दिन यानी दूसरे मंगलवार को ‘गदर 2’ ने घरेलु बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 12.10 करोड़ रुपये कमाए और इसके साथ ही फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 400.10 करोड़ रुपये हो गया। दूसरी भाषाओं में बनी और हिंदी में रिलीज़ हुई दो और फिल्में ‘बहुबली 2’ और ‘केजीएफ 2’ भी 400 करोड़ या उससे अधिक की कमाई कर चुके है। 400 करोड़ क्लब में शामिल होने काले निर्देशों में अनिल शर्मा की एंट्री सबसे ज्यादा उम्र मे हुई है। उससे पहले इस क्लब में एस. एस. राजामौली और प्रशांत नील अपने फिल्में ‘बाहुबली 2″ (तेलुगु) और ‘केजीएफ 2’ (कन्नड़) के हिंदी डब संस्करण के चलते शामिल रहे हैं।
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का नाम इस क्लब में इसी साल फिल्म ‘पठान’ के चलते दर्ज हुआ। इस सूची में 524 करोड़ रुपये की घरेलू कमाई के साथ फिल्म ‘पठान’ नंबर वन पर बना है। अच्छे रिव्यु ना होने के बाद भी फिल्म ‘गदर 2‘ ने यह आंकड़ा पार करने पर जश्न की तैयारी देओल परिवार मुंबई में कर रहा है।
अब सबकी निगाहें अगले महीने रिलीज होने जा रही फिल्म ‘जवान’ पर टिकी है। जिसमें शाहरुख़ खान, विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, योगी बाबू, सुनील ग्रोवर जैसे शानदार कलाकार हैं। यह फिल्म लगभग 2 घंटे 50 मिनट की है और हिंदी, तेलुगु, तमिल आदि भाषा में रिलीज़ होने जा रही है। इसकी एडवांस बुकिंग 27 अगस्त से शुरू हो रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे भारत में 60 करोड़ और दुनिया भर में 100 करोड़ से भी ज्यादा की ओपनिंग मिल सकती है।