Airtel has updated its terms &condition over unlimited 5G..
एयरटेल ने TRAI के पूछने पर की वो अपने Unlimited 5G डाटा के टर्म्स और कंडीशन को साफ साफ बताए। इसी कारण से एयरटेल ने अपने Unlimited 5G डाटा के लिमिट को बताया है।
यह VI की ट्राई से शिकायत के बाद प्रभावी हुआ कि अनलिमिटेड 5G दूरसंचार क्षेत्र की वृद्धि के लिए स्वस्थ नहीं है।
Airtel 5G
दोनों टेलीकॉम ऑपरेटर ने Unlimited 5G के तहत अपने टैरिफ प्लान को संशोधित किया है। एयरटेल ने Unlimited 5G डेटा के लिए FUP (Fair Usage Policy) को अपडेट किया है। 300GB / 30 दिन Unlimited 5G FUP सीमा के अंतर्गत आते हैं। इसके अलावा इसे व्यावसायिक उपयोग माना जायेगा।
JioAirfiber Rs 401 plan full Details
पहले दोनों टेलीकॉम ऑपरेटर (Airtel और Reliance Jio) 5G स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को मुफ्त में Unlimited 5G डेटा की पेशकश 5G नेटवर्क कवरेज में करते थे। लेकिन उनके पास अनलिमिटेड 5G के लिए Rs.239 से ऊपर का रिचार्ज प्लान होना चाहिए।
Airtel पूरे भारत के हर गांव / तालुका में 5G नेटवर्क के विस्तार के लिए मार्च 2024 तय किया था।
वही Reliance Jio ने दिसंबर 2023 तक पूरे भारत को 5G नेटवर्क से जोड़ने के लिए तेजी से कार्य कर रही है।