Download Salman Khan's Radhe Movie HD Quality



Director - Prabhudeva

Producer - Salma Khan, Sohail Khan, Reel Life Production Pvt. Ltd.

Salman Khan Films in association with Zee Studios (ZeePlex & Zee5)

Cast - Salman Khan, Disha Patani, Jackie Shroff, Randeep Hooda, Jacqueline Fernandez, etc.


download-radhe-full-movie-hd

सलमान खान ने अपने फैंस से वादा किया था की वो ईद में थियेटर में आएंगे जरूर और इतनी विषम परिस्तिथियों में भी उन्होंने अपना कमिटमेंट निभा ही डाला।
फ़िल्म राधे 13 मई को सिनेमाघरों में आने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते सभी ने अपने हाथ पीछे खिंच लिए, कई दिग्गज तो ओटीटी पर भी फ़िल्म लाने को तैयार नहीं हैं। राधे को टक्कर देने की तैयारी करने वाली 'सत्यमेव जयते 2' भी अनिश्चितकाल के लिए टल गयी। लेकिन इसी बीच सलमान ने हिम्मत दिखाते हुए इसे ओटीटी पर लाकर न केवल अपना ईद का कमिटमेंट पूरा किया, बल्कि उन्होंने ये भी एलान किया की राधे से होने वाली कमाई कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में इस्तेमाल की जायेगी।

अगर आपने 'तेरे नाम' देखी होगी तो आपको पता होगा की उसमें सलमान खान का नाम राधे था, ये नाम वहीं से लिया गया है। ये 'वांटेड' का सीक्वल भी नहीं है, ये कुछ अलग और दमदार है। इसे भी प्रभुदेवा ने निर्देशित किया है और जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा, जैकलीन फर्नाडिज जैसे कलाकारों ने इसमें अभिनय किया है।

download-radhe-wanted-movie-hd-quality

अबतक आये इस फ़िल्म के सभी गानों ने धमाकेदार प्रदर्शन करके एक से एक यूट्यूब के रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
राधे 13 मई को 12 बजे दोपहर से ZeePlex पर ₹299 शुल्क के साथ और Zee5 Premium पर उपलब्ध होगा।


राधे भले ही भारत में न रिलीज़ हो पायी हो पर विदेशों में भी इसकी धूम है। दुबई में इसका खास प्रीमियर हुआ और वहाँ पर 700 से ज्यादा स्क्रीन्स पर इसे दिखाने की तैयारी है, जो अबतक के किसी भी बॉलीवुड फ़िल्म के लिए सबसे ज्यादा है। ऑस्ट्रेलिया सहित सभी देशों में इसे बड़ी धूमधाम से रिलीज़ किया जा रहा है।

download-radhe-your-most-wanted-bhai-hd

भारतीय फैंस के लिए सलमान ने खास ऐलान भी किया है, जिसे जानकर आपको बहुत ख़ुशी होगी। सलमान ने कहा है कि इस महामारी के खत्म होने के बाद राधे फिर से थिएटर/सिनेमाघरों में जरूर रिलीज़ किया जाएगा। इसलिए निराश होने की जरूरत नहीं; घर पर रहें, सुरक्षित रहें। बाकि किसी भी डिजिटल कंटेंट से आपको मिलवाने की जिम्मेदारी हमारी है, बस आप अपना सहयोग बनाएं रखें और अपने साथियों/मित्रों को भी हमसे जोड़िए










आपको यहां और जानकारी मिलता जाएगा...



ऐसी ही अन्य खबरों के लिए जुड़िये हमसे टेलीग्राम के जरिए

https://t.me/reviewguys

Post a Comment

0 Comments