ऑल्ट बालाजी इस साल की अबतक की अपनी सबसे बड़ी नाटकीय कहानियों के संग्रह को लेकर आ रहा है। हाय तौबा, गंदी बात की तरह ही चार लघु कथाओं का संकलन होगा, जो आपको 'हाय तौबा' करने पर मजबूर कर देगा। पुरुष लैंगिकता को लेकर कही गई ऐसी प्रेम कहानी, जो अब भी समाज में अस्वीकार्य या वर्जित है, ऐसी ही कहानी को लेकर आ रहा है ऑल्ट बालाजी का नया ड्रामा हाय तौबा। यह शो मोहब्बत से लेकर गुनाह तक की कहानियों को दर्शायेगा। जैसा कि कहा जाता है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती है। यह लिंग, उम्र और किसी भी चीज की परवाह नहीं करता है। हाय तौबा के माध्यम से इसके मेकर्स यही दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं। वो ये भी दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि समाज इस तरह के मुद्दे पर अब भी किस तरह से प्रतिक्रिया देता है और ऐसे मुद्दे जिन पर हम बात नहीं करते, लेकिन यह कितनी गहराई से हमारी जिंदगी का हिस्सा होता है, उन्हें कहानियों के माध्यम से बताना कितना जरूरी है। जैसा कि एक लोकप्रिय कहावत है "कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना" इसका मतलब है कि लोगों को कुछ भी कहने का मौका चाहिए, फिर चाहे कुछ हुआ हो या न हुआ हो, वे कहेंगे ही।
हाय तौबा के ट्रेलर में हम चार कहानियों की झलकियां देख रहे हैं। यहाँ एक ऐसे प्यार की बात है, जिसे वर्जित माना गया है, जो अस्वीकार्य है, ऐसी कहानी है, जो समाज की सारी बेड़ियों को तोड़ रही है। इस ट्रेलर में और भी बहुत कुछ खास है। ट्रेलर देख कर ऐसा लग रहा है कि आपको गन्दी बात के बाद एक बार फिर बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है और जिसे देख कर आप और अधिक की डिमांड करेंगे। मेकर्स ने इसे अच्छा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने लीक से हटकर कहानी कहने की कोशिश की है, ये कहानियां जो आपके दिल को छू लेने वाली हैं। वे अब बस यह चाहते हैं कि आप बिना जज किये उनकी ये कहानियां देखेंl
हाय तौबा के मेकर्स ने शो का जो पोस्टर लांच किया है, उसमें आप हमारे समाज का एक अलग ढांचा देख सकते हैं, जो काफी कुछ कह जाती है। पोस्टर्स में काफी सारे रंगों का इस्तेमाल, मेकर्स के नजरिये को दर्शाने और पॉप कल्चर या संस्कृति को दर्शाने के लिए किया गया है, ताकि मेकर्स इस शो के माहौल से दर्शकों को रूबरू करा पाएं।
#HaiTaubba की दुनिया में आपका स्वागत है! यहाँ बिना किसी की परवाह किये, हम सामाजिक बेड़ियों को तोड़ते हैं !
Breaking stereotypes✅
— ALTBalaji (@altbalaji) May 1, 2021
Heartwarming stories✅
Caution: Dekho magar bina judge kiye!#HaiTaubba streaming 6th May only on #ALTBalaji https://t.co/kmsyidmXUV
बता दें कि हाय तौबा, कुछ चार कहानियों का संग्रह है और इन सारी कहानियों में एक बात समान है और वह है प्यार का एहसास। भले ही यह किसी दूसरे के लिए लांछन के रूप में हो, लेकिन प्यार, प्यार ही होता है। ऑल्ट बालाजी के इस नए हाय तौबा ड्रामा की यही खास बात है। इस शो में कास्ट के रूप में कई चर्चित नाम शामिल हैं, जिनमें गगन आनंद, सचिन खुराना, तुहिना दास, शाहेब भट्टाचार्जी, सिमरन मिश्रीकोटी, भक्ति मनिअर, साचिन मोहिते, मेघा माथुर, पूर्वा नरेश, रोहन घोष, अगय दीप सिंह, अक्षय नेब जैसे कई और कलाकार शामिल हैं। इस शो की परिकल्पना ऑल्ट बालाजी के क्रिएटिव हेड बलजीत सिंह चड्डा ने की है।
यह शो 6 मई से ऑल्ट बालाजी ऐप पर उपलब्ध होगा। अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए।
0 Comments