वोडाफोन आइडिया यानी Vi ने अपनी नई मध्यरात्रि प्लान की घोषणा की है जो ग्राहकों को रात के दौरान अनलिमिटेड डाटा देता है। सुनने में भले ही थोड़ा अजीब लगे पर ये मस्त ऑफर लगता है। यह ऑफर वीआई प्रीपेड ग्राहकों के लिए है और इसके लिए आपको अतिरिक्त राशि देने की आवश्यकता नहीं है। चलिए बताते हैं कि आप कैसे इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं -
Vi prepaid users can now binge on the internet all night, at no extra cost, on Vi Unlimited! @ViCustomerCare pic.twitter.com/MAIJTQbh6z
— Vi_News (@VodaIdea_NEWS) February 16, 2021
अनलिमिटेड नाइट डाटा का लाभ उठाने के लिए आपको अपने Vi नंबर को कम-से-कम 249 रुपये के प्लान के साथ रिचार्ज करना होगा। जिसके बाद खुद से ये ऑफ़र आपके नंबर पर एक्टिवेट हो जायेगा और आप मध्यरात्रि के 12 AM से सुबह के 6 AM तक अनलिमिटेड 4G डाटा का आनंद ले सकते हैं। यह ऑफर 16 फरवरी से शुरू हो रहा है और ग्राहक बिना किसी प्रतिबंध या किसी अन्य लागत के 12 AM-6 AM के बीच अनलिमिटेड डाटा का उपयोग कर सकते हैं।
कम्पनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 'Vi प्रीपेड ग्राहक अब अनलिमिटेड इन्फोटेनमेंट के साथ लंबे समय के बाद आराम कर सकते हैं। अपने दैनिक डेली डाटा कोटा के समाप्त होने की चिंता किए बिना लंबे समय तक वीडियो कॉल, डाउनलोडिंग, सर्फिंग और चैटिंग जैसे अन्य चीजें कर सकते हैं। इंटरनेट और ओटीटी पर रात में हलचल बढ़ी है इसलिए Vi लोगों की मांग को पूरा करने की दिशा में काम कर रहा है।'
Whether you’re streaming your favourite show or gearing up for a movie marathon, now don't worry about exhausting your daily data at night. Because you can enjoy all the data you want from 12am to 6am, at no extra cost. Only with Vi Unlimited. Recharge now https://t.co/JqqTGQVFI0 pic.twitter.com/CNNKeeaMbz
— Vi Customer Care (@ViCustomerCare) February 16, 2021
Vi ने हाल ही में वीकेंड डाटा रोलओवर प्लान भी पेश किया था, जिसमें उपयोगकर्ताओं को दैनिक कोटा से अपने अप्रयुक्त डाटा को आगे बढ़ाने और वीकेंड पर इसका उपयोग करने की सुविधा देता है।
Vi ने 2595 रुपये के वार्षिक प्लान में बड़ा बदलाव किया है। वैसे तो यह Vi का सबसे महंगा प्रीपेड प्लान है। इसमें ज़ी5 के वार्षिक सब्सक्रिप्शन के साथ, अनलिमिटेड कालिंग, 100 डेली एसएमएस और प्रतिदिन 2GB डाटा 365 दिनों की वैधता के साथ मिलता था पर अब इसमें अलग से 50GB डाटा और मिलने वाला है।
अगर आपको अपने वोडाफोन आइडिया यानी Vi का मोबाइल नंबर नहीं याद है तो आप बिना किसी झंझट के बिलकुल आसानी से इसे आप जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन का डायलर खोलना होगा और उसमें *199# डायल करना होगा जिसके बाद आपका Vi नंबर आपके स्क्रीन पर फ़्लैश मैसेज के जरिये दिखेगा। आप अपना मोबाइल नंबर जानने के लिए *111*2# का भी उपयोग कर सकते हैं।
0 Comments